छत्तीसगढ़

आदवाल मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित कई नक्सली घायल

पूर्वी बस्तर डिवीजन के बड़े नक्सल कैडर के गंभीर रूप से घायल होने का दावा

कोण्डागांव। जिले के थाना मर्दापाल अंर्तगत जिला बल एवं डीआरजी कोंडागांव एवं आईटीबीपी 41वीं वाहिनी की संयुक्त टीम ग्राम खड़पड़ी, आदवाल, पदनार ,मंगवाल, टेकापाल इत्यादि इलाके में नक्सल उन्मूलन अभियान पर सर्चिंग में निकली थी। अभियान के दौरान जब पुलिस टीम गश्त करते हुए ग्राम आदवाल के टोंडा बेड़ापारा इलाके में पहुंची तब वहां पहले से मौजूद नक्सलियों ने पुलिस की संयुक्त टीम पर घात लगाकर गोलीबारी शुरू कर दिया, पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही से नक्सली मौके से जंगल की आड़ में भाग खड़े हुए। इस मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं, वहीं पूर्वी बस्तर डिवीजन के बड़े नक्सल कैडर के गंभीर रूप से घायल होने का दावा किया गया है, सर्च अभियान जारी है, किसी भी नक्सली का शव बरामद नही हुआ है।
मुठभेड़ के बाद सर्च अभियान के दौरान ग्रामीणों व अन्य स्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला कि पूर्वी बस्तर डिवीजन के एक बड़े नक्सल कैडर सहित तीन नक्सली गंभीर रूप से घायल होने का दावा किया जा रहा है । विदित हो कि माह जनवरी 2021 में भी ग्राम आदवाल क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा वन विभाग के लकड़ी में आगजनी कर नुकसान पहुंचाया गया था।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि इस मुठभेड़ में सभी जवान सुरक्षित हैं, किसी अन्य के जान-माल की भी हानि नही हुई है। नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है। इलाके की सुरक्षा बलों द्वारा लगातार गस्त सर्चिंग अभियान जारी है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *