Uncategorized

आस्था एवं श्रद्धा का प्रतीक कोण्डागांव वार्षिक मेला हुआ सम्पन्न, पीसीसी अध्यक्ष ने मांगी माता रानी से कोंडागांव सहित प्रदेश की खुशहाली व तरक्की की कामना

कोंडागांव। धर्मनगरी कोंडागांव में आज 700 वर्षों से चला आ रहा मेला का आज आस्था एवं परम्परा के अनुठे संगम के साथ वार्षिक मेला सम्पन्न हो गया। ज्ञात हो कि कोरोना संक्रमण के चलते प्रथम बार मेले अवधि को जिला प्रशासन द्वारा सिमित करते हुए एक दिवसीय कर दिया गया अन्यथा मेला पूरे छह दिवस तक आयोजित किया जाता रहा है।
मेला एक दिवसीय होने के कारण ग्रामीणों की भीड़ भी पूर्व वर्षों की अपेक्षा कम रही फिर भी इस मेले में आसपास के ग्रामों से आए ग्रामीणों एवं उनके देवी-देवताओं के हुजुम ने आस्था और संस्कृति के विभिन्न रंग को फीका पड़ने नही दिया और लोगों के द्वारा भीगे चावलो एवं पुष्प-पंखुड़ियो की वर्षा के साथ देवी-देवताओं की अगुवानी की गई।

कोण्डागांव के वार्षिक मेले में धार्मिक आयोजन के साथ-साथ लोक संस्कृति का अनूठा मेलमिलाप देखने को मिलता है क्योंकि मड़ई यहां मात्र मनोरंजन का आयोजन नहीं है बल्कि इसके माध्यम से क्षेत्र के निवासी अपने आराध्य देवी-देवताओं का पूरे विधि-विधान, पूजा-अर्चना के साथ अपनी धार्मिक सद्भावना प्रदर्शित करते है। इस वर्ष भी कोण्डागांव के वार्षिक मेले में जिले के आस पास के ग्रामों जैसे पलारी, भीरागांव, बनजुगानी, भेलवापदर, फरसगांव, कोपाबेड़ा, डोंगरीपारा के ग्रामीण देवी देवता, माटीपुजारी, गांयता सम्मिलित हुए। जहां आराध्य देवी मां दन्तेश्वरी के अलावा विभिन्न समुदायो के देवी देवताओं जैसे सियान देव, चैरासी देव, बुढाराव, जरही मावली, गपा-गोसीन, देश मात्रा देवी, सेदंरी माता, दुलारदई, कुरलादई, परदेसीन, रेवागढ़ी, परमेश्वरी, राजाराव, झूलना राव, आंगा, कलार बुढ़ा, हिंगलाजीन माता, बाघा बसीन देवताओ की पूरे धार्मिक विधि-विधान ढ़ोल नगाडे़, माहरी, तोड़ी, मांदर एंव शंख ध्वनि के साथ भव्य पूजा अर्चना सम्पन्न की गई।

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम मेले में पहुंच देवी देवताओं से प्रदेश व देश की खुशहाली की कामना की व जिले वासियों को मेले की शुभकामना देते हुए कहा कि माता रानी से मैं यही कामना करता हूं कि कोंडागांव जिला मे हमेशा उत्तरोत्तर प्रगति उन्नति हो यहां के लोग हमेशा खुशहाल रहें ।

कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने कहा

कोंडागांव जिले के लिए गर्व की बात है जिले का सबसे बड़ा मेला है, बड़ी संख्या में जनसैलाब उपस्थित होते हैं, संस्कृति का सबसे बड़ा परिचायक है, इस देश में आज तक कई तरह का मेला देखा सबसे अलग है, जिस तरह से मेले की परंपराओं का निर्वहन किया जाता है, बहुत ही यूनिक है। इस पारंपरिक मेला में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक कोंडागांव सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती हेम कुंवर पटेल, नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी स्थानीय नगर प्रमुखों सहित जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *