छत्तीसगढ़

एनआईटी रायपुर के छात्रों ने शुरू किया पर्यटन बढ़ाने वाला स्टार्टअप

रायपुर।  दुनिया कोरोना मारामारी का सामना कर रही है, तनाव का दौर बना हुआ है। इसके मद्देनर, एनआईटी रायपुर के छात्रों ने ‘ए टूरिस्ट गाइड सॉल्यूशन – वॉयज स्काउट (voyage scout)’ नाम से स्टार्ट अप पर काम शुरू किया है। लॉकडाउन के कारण जहां पर्यटन सबसे ज्यादा बाधित हुआ है, उन इलाकों में पर्यटन और यात्रा को बढ़ावा इस स्टार्ट अप के जरिये दिया जाएगा। इसके जरिये पर्यटक गाइड की मदद से यात्रा के अनुभव में वृद्धि करने का प्रयास भी किया जा सकेगा।

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़, झारखंड आदि जैसे पर्यटन में पिछड़े राज्यों पर ध्यान केंद्रित करना है, ताकि इन स्थानीय क्षेत्रों को अपने गृहनगर में स्थानीय लोगों के लिए नए रोजगार के अवसरों के निर्माण के साथ-साथ इन पर्यटन स्थलों को बेहतर और प्रसिद्ध बनाया जा सके और बाद में इसकी संभावना विश्व स्तर पर विकसित होने की है।

छात्रों ने गाइड के लिए एक मंच (वेबसाइट और ऐप) बनाने की कल्पना की है ,जो पर्यटकों को आसानी से पर्यटन क्षेत्र की जानकारी प्राप्त करने में मदद भी करेगा। इस ऐप में पूरी तरह से यात्राओं के नए पैकेज पेश किए जाएंगे। इसमें एक होस्ट (अतिरिक्त आय चाहने वाला अंशकालिक गाइड या एक कॉलेज छात्र या एक स्थानीय व्यक्ति होगा, जो फ्रीलांसर की तरह) भी इसे जुड़ सकेगा और वह यात्री को निर्धारित स्थानों पर ले जाएगा। उदाहरण के लिए अगर एक फूड ब्लॉगर रायपुर आता है और वह रायपुर के असली देशी भोजन का स्वाद लेना चाहता है, तो इस एप की मदद से वह शहर के सबसे अच्छे फूड स्पॉट में पहुंच सकेगा।

वेबसाइट और ऐप में आसानी से उपलब्ध बड़ी संख्या में स्थायी गाइड (राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित) के पोर्टफोलियो होंगे, ताकि पर्यटक अपनी रुचि के अनुसार उन्हें किराए पर ले सकें। उत्पाद के विकास में कार्यरत टीम के सदस्य जयंत कुल्हाड़ियां (माइनिंग इंजीनियरिंग) और शुमेला नाज (माइनिंग इंजीनियरिंग) हैं। डॉ. सौरभ गुप्ता (सहायक प्रोफेसर, बायोमेड विभाग) के मार्गदर्शन में इस प्रोजेक्ट का क्रियान्वन हो रहा है।

छात्रों ने अपने निदेशक डॉ. एएम रावाणी, इनोवेशन सेल (आई-सेल) एनआईटी रायपुर, कैरियर डेवलपमेंट सेल (सीडीसी) रायपुर और चयन समिति के अन्य सदस्यों को सीड अनुदान के तहत अपनी परियोजना का चयन करने के लिए धन्यवाद दिया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *