छत्तीसगढ़
ऑपरेशन से पहले मरीज का कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव मिला
बीजापुर। जिले में कोरोना का कोई मामला नही था लेकिन एक मामला तब सामने आया जब पैर की हड्डी टूटने के बाद ऑपरेशन से पहले मरीज का कोरोना का टेस्ट किया गया तब उसकी रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। मरीज को अभी कोविड अस्पताल में रखा गया है।
सीएमएचओ डॉ बीआर पुजारी ने बताया कि कोरोना को लेकर अभी भी काफी सतर्कता बरती जा रही है। तिमेड़ एवं तारलागुड़ा में क्रमश: महाराष्ट्र एवं तेलंगाना से आने वाले लोगों की जांच के लिए टीम तैनात की गई है। यहां आने वाले सभी की स्क्रिनिंग की जा रही है।
डॉ बीआर पुजारी ने बताया कि जिले में अब तक 14827 लोगों को कोरोना टीकाकरण किया गया है। इनमें से 1068 लोगों को दूसरा डोज भी दे दिया गया है। जिले में तैनात फोर्स सहित स्वास्थ कर्मचरियों के लिए टीकाकरण का लक्ष्य 15473 रखा गया था। इनमें से 11400 लोगों का टीकाकरण कर दिया गया है।