छत्तीसगढ़

कंटेनर में छुपा कर ले जायी जा रही थी कीमती लकड़ी,2 करोड़ की खैर लकड़ी जब्त

रायपुर । छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले की पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक से खैर लकड़ी का 1300 लटठा बरामद किया है। बरामद लकड़ी की कीमत लगभग दो करीड़ रुपये है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
रायपुर जिले के पुलिस ने अध्ािकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के मंदिरहसौद थानाक्षेत्र में पुलिस ने गुरुवार की रात एक कंटेनर ट्रक से भारी मात्रा में खैर की लकड़ी बरामद की है। उन्होंने बताया कि लकड़ी को छत्तीसगढ़ से उड़ीसा सीमा से पंजाब भेजा जा रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि साइबर सेल को जानकारी मिली थी कि हरियाणा नंबर के कंटैनर ट्रक से लकड़ी की तस्करी की जा रही है। बाद में पुलिस दल ने रायपुर के बाहरी हिस्से में ट्रक को रोक लिया और उसमें से भारी मात्रा में खैर की लकड़ी की बरामदगी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा निवासी ट्रक चालक किशन सिंह ने लकड़ी के परिवहन के संबंध में दस्तावेज पेश नही किया तब ट्रक में लोड लकड़ी को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि ट्रक से अलग-अलग आकार में खैर की लकड़ी के 1300 लट्ठे बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपये है। उन्होंने बताया कि खैर की लकड़ी का कत्था व दवा बनाने का काम आता है। पुलिस टीम द्वारा वन परिक्षेत्र ख्ररोरा के सुपुर्द कर दिया गया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *