Uncategorized

काले कानून की लड़ाई में आंदोलनरत शहीद किसानों को युवा कांग्रेस ने दी श्रदांजलि

कोंडागांव। दिल्ली में आंदोलनरत किसानों में 50 से अधिक किसानों की मौत पर युवा कांग्रेस कोंडागांव के नेतृत्व में गांधी चौक में 101 दिए जलाकर श्रदांजलि दी गई। आपको बतादे की कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली बॉर्डर पर तीन काले कृषि कानून के विरोध में पिछले एक महीने से भी अधिक समय से आंदोलन कर रहे आंदोलनरत किसानों में आज तक 50 से भी ज्यादा किसान कृषि कानून के विरोध में आंदोलन के दौरन शहीद हो गए है, युवा कांग्रेस कोंडागांव के द्वारा 101 दिए जलाकर व किसान एकता जिंदाबाद की रंगोली बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की हैं। साथ ही केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए केंद्र की मोदी सरकार से इस काले कृषि कानून को रद्द करने की मांग की हैं। वही गीतेश गांधी जिला महामंत्री ने कहा कि दिल्ली की सीमा पर कड़कड़ाती ठंड बारिश में केंद्र सरकार के तमाम तरह की बाधाओं और अत्याचारों को सहन करते हुए भी किसान डटे है और मांग कर रहे है कि तीन काले कृषि कानून जिससे देश का किसान केवल बंधुआ मजदूर की तरह हो जाएगा को रद्द करें, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार चंद उद्योगपतियों की कठपुतली बन कृषि कानून को रद्द नहीं करने पर अड़ी हुई है और दिल्ली में इस भीषण ठंड व बारिश के कारण रोज एक न एक किसान की मौत हो रहा है । केंद्र की मोदी सरकार यदि वाकई में किसान हितैषी है तो वो इस काले कृषि कानून को तत्काल रद्द कर किसानों को राहत दे। श्रदांजलि देने शहर अध्यक्ष जितेंद्र दुबे युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विशाल शर्मा युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नंदू दीवान सुरेश पाटले ,कपिल चोपड़ा,तरुण गोलछा, हेमा देवांगन, शिल्पा देवांगन, दिपक दहिया,रितेश गोयल,रेवा यादव,पारस गॉस्वामी,अजय एक्का, बुधराम मरकाम,गीता गुप्ता ,प्रदीप बाबू,पिंटू,अफराज खान, प्रियांश चौहान,आदि उपस्थित थे

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *