कांग्रेस सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर पीसीसी मोहन मरकाम ने दिया विकास कार्यो का ब्यौरा
कोण्डागांव। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता कार्यक्रम में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न महात्वाकांक्षी योजनाओं जैसे सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, सुपोषण अभियान, खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, हाट-बाजार क्लीनिक योजना, मलेरिया मुक्त बस्तर, पंढ़ई तुंहर दुआर, इंग्लिश मीडियम स्कूल, सार्वभौम पीडीएस, गढ़ कलेवा योजना, वनोपज खरीदी, वनाधिकार पट्टों के वितरण, मनरेगा की उपलब्धियों के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया। इसके अलावा उन्होंने जिले में राज्य शासन द्वारा दो वर्षों में किये गये विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि जिला मुख्यालय एवं दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन एवं किसान हित संबंधी शासन की विभिन्न योजनाओं एवं निर्माण कार्यों के क्रियान्वयन से विगत दो वर्षों में जिले में सुनियोजित विकास का पथ प्रशस्त हुआ है। प्रेस वार्ता के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, सीईओ जिला पंचायत डीएन कश्यप, कोण्डागांव वनमण्डलाधिकारी उत्तम गुप्ता, एएसपी अनंत साहू सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।