Uncategorized

राज्य में महिलाओं के बढ़ते अपराध के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा का हल्ला बोल

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में महिला उत्पीड़न और महिलाओं व अत्याचार के खिलाफ आज भाजपा जिला महिला मोर्च ने राज्य सरकार को जमकर कोसा। महिला मोर्चा ने सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए स्थानीय जय स्तंभ चौक पर महिलाओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के जरिए अत्याचार व अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद कर महामहिम राज्यपाल के नाम एस.डी.एम को ज्ञापन सौंपा । इस धरना प्रदर्शन में पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता केदार कश्यप, जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा, महामंत्री आकाश मेहता, तरुण साना, जैनेन्द्र ठाकुर, बालसिंह बघेल, जितेंद्र सुराना, जस्केतु उसेंडी सहित प्रदेश कार्यसमिति व जिले के पदाधिकारी भी मौजूद रहे ।

अनिता नेताम अध्यक्ष भाजपा जिला महिला मोर्चा ने कहा

छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार बनी है तब से लगातार महिलाओं और बच्चियों पर अनाचार हो रहा है ओर राज्य की कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार मौन धारण कर बैठी हैं, आज कांग्रेस के राज्य में महिलाएं असुरक्षित हैं, अपराध करने के बाद अपराधी को पुलिस पकड़ने में नाकाम हैं। हर तरफ से सरकार विफल साबित हो रही हैं।

केदार कश्यप ने कहा
जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है कानून व्यवस्था खत्म हो गया हैं और महिलाओं व बहनों पर लगातार बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं और अपराधी को पुलिस पकड़ने में नाकाम हैं वे खुले आम घूम रहे है। वही कांग्रेस के नेताओं के द्वारा महिलाओं पर हो रहे बलात्कार पर बयान दिया जाता है कि घटना छोटी हैं। मै कांग्रेस नेताओं से कहना चाहता की महिलाओं पर हो रही कोई भी घटना छोटी या बड़ी नहीं होती, घटना घटना होती है उसको संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *