छत्तीसगढ़

कोरोना के भय ने फिर से बढ़ाई सैनिटाइजर की बिक्री

रायपुर।बीते कुछ महीनों से कोरोना भय कम होता देखकर सैनिटाइजर की बिक्री की रफ्तार भी थमने लगी थी। लेकिन हफ्तेभर में फिर से कोरोना के बढ़ते भय ने सैनिटाइजर की बिक्री में इजाफा कर दिया है। कारोबारियों की मानें तो हफ्ते भर में ही सैनिटाइजर की बिक्री 10 फीसद बढ़ गई है। साथ ही मास्क की बिक्री भी अब जोर पकड़ने लगी है।

कारोबारियों का कहना है कि पखवाड़े भर पहले से ही तुलना की जाए तो सैनिटाइजर की बिक्री नहीं के बराबर हो रही थी। लेकिन हफ्तेभर में ही रोजाना मांग होने लगी है। 100 एमएल बाटल के साथ ही 500 एमएल वाले सैनिटाइजर की बिक्री बढ़ गई है। इनकी कीमतों में कोई इजाफा नहीं हुआ है।

सैनिटाइजर के साथ ही मास्क की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई है। कारोबारी अन्य समानों के साथ ही मास्क भी रखने लगे है। लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स के संचालक विजय जादवानी ने बताया कि अभी कोरोना के बढ़ते भय से सैनिटाइजर की बिक्री बढ़ी है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *