Uncategorized

गीतेश गांधी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तीसरे बजट को गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर आधारित बताया

कोंडागांव। जिलामहामंत्री गीतेश गांधी ने मुख्यमंन्त्री भुपेश बघेल द्वारा पेश किये गए तीसरे बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की थीम पर आधारित बजट गांव गरीब किसान के साथ साथ प्रदेश के हर व्यक्ति की आकांक्षा के हितों की रक्षा करने वाला बजट है। इस बजट से जहा ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुदृण होगी ,वही ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मजबूत होने से शहरी एवं औद्योगिक अर्थव्यवस्था भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। जिसका कोरोना काल में भी छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था पर प्रभाव ना पड़ना और छत्तीसगढ़ में आर्थिक मंदी ना होना जीवंत उदाहरण है। बजट में ग्रामीण अंचल में रोजगार सृजन के लिए जहा रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना का निर्णय लिया गया है। जिससे युवाओं को स्वरोजगार का बेहतर विकल्प मिलेगा और वे स्वयं लोगो को रोजगार दे सकेंगे। बस्तर संभाग में बस्तर टाइगर्स के नाम से विशेष पुलिस बल का गठन ,सी मार्ट स्टोर की स्थापना जिससे छत्तीसगढ़ के शिल्प वनोपज कला कृषि उत्पाद एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। श्री राम वन गमन पथ जिससे छत्तीसगढ़ में पर्यटन का एक नया आयाम स्थापित होगा। स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम के 119 नए अंग्रेजी स्कूल खुलने से छत्तीसगढ़ के लाखों परिवार के बच्चे ना केवल बेहतर शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे अपितु इन स्कूलों के खुलने से उन्हें आर्थिक बचत भी होगी। ऐसे हीअनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं इस बजट में शामिल किया गया है। जिससे हर छत्तीसगढ़वासी लाभांवित होने के साथ ही गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का मंत्र भी साकार होगा। जन आकांछाओ से भरपूर इस बेहतरीन बजट के लिए गीतेश गांधी महामंत्री कोंडागांव ने पूरे जिले वासियों की ओर से उन्हें बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *