०-ऑनलाईन ठगों ने 1 लाख 94 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसर्फर करा लिये
रायपुर। दैनिक समाचार पत्र में घर बैठे जॉब पाने का विज्ञापन देखकर दिये नंबर पर संपर्क करने पर महिला से 1 लाख 94070 रुपये ऑनलाईन जमा कराकर धोखधड़ी करने की शिकायत आजाद चौक थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बजरंगनगर आजाद चौक निवासी श्रीमती आराधना मिश्रा 38 वर्ष पति राजेश मिश्रा ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि पीडि़ता एक दैनिक समाचार में छपे विज्ञापन जिसमें घर बैठे 18 हजार रुपये मासिक पर जॉब करने का सामाचार छपा था। इसे देखकर पीडि़ता ने उसमें दिये नंबर 9142829743,629,1784135,9471937397 संपर्क करने पर आरोपियों ने फीस एवं लेपटॉप माऊस भेजने के नाम पर आरोपियों अलग-अलग कर महिला से 1 लाख 94070 रुपये 03 से 05 फरवरी 2021 के मध्य पीडि़ता से पे फोन के माध्यम से ऑनलाईन अपने खाते में ट्रांसर्फर करा लिया। खुद के साथ ठगी होने का अहसास होने पर जॉब नही करना है रुपये वापस करने कहने पर आरोपियों ने रिफन्ड करने के नाम पर पीडि़ता से कई बार रकम जमा करा लिये। पीडि़ता के नंबर का कॉल करने वाले व्यक्ति का नंबर आदित्य जियो के नाम से आ रहा है। आरोपी पैसा रिफन्ड करने के नाम पर और रुपये जमा करने के लिये कॉल कर रहा है। जब पीडि़ता के पति को इसकी जानकारी हुई उसके बाद घटना की शिकायत 2 मार्च को थाने में दर्ज करायी गई है। मोबाईल फोन नंबर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया है। मोबा0नं.