चांदी के भाव में 1300 रुपए का उछाल, सोने के भी दाम बढ़े
सोने की कीमत 215 रुपये बढ़कर 49,059 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई और चांदी का भाव 1,185 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 64,822 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गया। इंदौर के स्थानीय सराफा बाजार में बुधवार को सोने की कीमत तो केवल 295 रुपये बढ़ी, लेकिन चांदी के भाव में 1,300 रुपये का उछाल आया। इसके कारण जिन लोगों ने निचले भाव पर खरीदारी कर रखी थी, उन्होंने बिकवाली शुरू कर दी। सोना ऊंचे में 51,000 रुपये और नीचे में 50,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी ऊंचे में 64,500 रुपये तक गई और नीचे में 63,900 रुपये प्रति किलो बिकी। औसत भाव (बगैर जीएसटी)-सोना 50,975 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 64,400 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 750 रुपये प्रति नग। चांदी के भाव में उछाल के बावजूद लंबे समय से चांदी सिक्का की कीमत स्थिर बनी हुई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ‘अमेरिकी केंद्रीय बैंक फंडरल रिजर्व की टिप्पणियों के इंतजार में सोने की कीमत बढ़ गई। अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीदों के चलते डॉलर इंडेक्स पर दबाव बढ़ा, जिससे कीमती धातुओं की लिवाली तेज हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,854 डालर प्रति औंस (28.35 ग्राम) हो गया, जबकि चांदी 24.72 डालर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही।