छत्तीसगढ़

चैंबर का ताज किसके सिर होगा, फैसला आज

रायपुर।  छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स के बीते दस दिनों से चले आ रहे चुनावी घमासान के नतीजे रविवार 21 मार्च को सामने आ जाएंगे। देवेन्द्र नगर स्थित गुजराती स्कूल में सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी। निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गोलछा ने बताया कि मतगणना की यह प्रक्रिया पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा प्रहरियों की निगरानी में होगी।

इसके लिए पूरे शाला भवन में 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही 20 से अधिक सुरक्षा प्रहरी भी तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि चैंबर मतदान से लेकर मतगणना तक पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई है और बिल्कुल निष्पक्ष चुनाव कराए जा रहे हैं। व्यापारियों ने भी बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया।

ये हैं प्रत्याशी

छत्तीसगढ़ चैंबर के इस घमासान में प्रदेश अध्यक्ष के लिए अमर पारवानी व योगेश अग्रवाल के बीच सीधी टक्कर है। इसके साथ ही प्रदेश महामंत्री अजय भसीन व राजेश वासवानी तथा प्रदेश कोषाध्यक्ष के लिए उत्तम गोलछा व निकेश बरड़िया के बीच टक्कर है। इनके साथ ही उपाध्यक्ष व मंत्री है।

चैंबर चुनाव के नतीजों को लेकर राजनीतिक पार्टियों की भी दिलचस्पी बढ़ी

चैंबर के इस घमासान में राजनीतिक पार्टियों की भी रुचि बनी हुई है। व्यापारिक सूत्रों का कहना है कि चैंबर के पूरे घमासान के दौरान प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से राजनीतिक पार्टियां भी अपने-अपने ढंग से इस घमासान में लगे रहीं। व्यापारिक सूत्रों का कहना है कि शनिवार को मतदान स्थल पर भी इसकी एक झलक देखने को मिली।

वैसे कहा जा रहा है कि चैंबर से जुड़े व्यापारिक नेता भी पार्टियों से जुड़े हुए हैं। मतदान स्थल पर राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं को भी देखा गया। व्यापारिक सूत्रों का कहना है कि इस बार माहौल को देखते हुए इतना तो लग रहा है कि चैंबर की सत्ता में जबरदस्त बदलाव होने वाला है।

मतदान के पहले एकता के वरिष्ठ पदाधिकारी के जारी हुए आडियो से बढ़ी हलचल

राजनीतिक समीकरण बनने के साथ ही शुक्रवार रात को एकता पैनल के वरिष्ठ पदाधिकारी के जारी हुए आडियो ने भी शनिवार को व्यापार जगत में हलचल मचाए रखा और इसकी चर्चा भी व्यापारियों में जबरदस्त रही। इसके पहले भी एकता पैनल के ही प्रत्याशी के दो आडियो जारी हो चुके हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *