छत्तीसगढ़
जिला पंचायत में मनरेगा के लिए शिकायत पेटी लगाई गई
कोण्डागांव। मनरेगा के तहत किए जा रहे कार्यों से प्राप्त शिकायतों की संख्या को देखते हुए जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने कार्यों में पारदर्शिता एवं शिकायत निवारण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने मनरेगा के लिए शिकायत पेटी की स्थापना के निर्देश दिये थे। जिस पर अमल करते हुए जिला पंचायत भवन के मुख्य द्वार के सामने शिकायत पेटी की स्थापना की गई है। ग्रामीण अपनी किसी भी समस्या के संबंध में इस शिकायत पेटी में अपनी समस्याओं को लिखकर डाल सकते हैं। इसके लिए शिकायतकर्ता को किसी भी विशिष्ट प्रपत्र की आवश्यकता नहीं होगी। केवल सादे कागज पर लिखकर अपना आवेदन शिकायत पेटी में आवश्यक दस्तावेजों के साथ में डाल सकते हैं।