Uncategorized

जिला मुख्यालय में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी पर्व

कोंडागांव। जिले में सिख समुदाय के लोगों के द्वारा आज लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया गया है। जिला मुख्यालय के विकास नगर स्थित विनोद शर्मा व दीपेश अरोरा परिवार के द्वारा घर के सामने लोहड़ी का पर्व मनाया गया । विनोद शर्मा परिवार व दीपेश अरोरा परिवार के द्वारा हर वर्ष की भांति इसवर्ष भी लोहड़ी पर्व हेतु वार्डवासियों को बुलाये हुए वार्डवासियों के साथ लोहड़ी के अग्नि प्रज्वलित करके उसमें तिल , गुड़ , गजक , रेवड़ी और मूंगफली चढ़ाई गई व एक दूसरे को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

कैसे और क्यों मनाते हैं
लोहड़ी पर्व नव विवाहित जोड़ों के लिए ये पर्व खास माना गया है । क्योंकि इस दिन ये लोग अग्नि में आहुति देकर अपने सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करते हैं । पारंपरिक तौर पर लोहड़ी फसल की बुआई और कटाई से जुड़ा एक पर्व है । इस मौके पर पंजाब में नई फसल की पूजा की जाती है । लोग अपने घर के बाहर लोहड़ी जलाते हैं और सब मिलकर इस पर्व का जश्न मनाते हैं । इस दिन आग के पास लड़के भांगड़ा और लड़कियां गिद्दा पाती हैं । इस तरह लोग नाच गाकर एक दूसरे को लोहड़ी की शुभकामनाएं देते हैं ।

लोहड़ी की कथाए भी प्रचलित हैं

लोहड़ी पर्व से जुड़ी एक कहानी अनुसार दुल्ला भट्टी से संबंधित बताई जाती है। ये कथा अकबर के शासनकाल की है जब दुल्ला भट्टी पंजाब प्रांत का सरदार था । उन दिनों लड़कियों की बाजारी होती थी । जिसका दुल्ला भट्टी ने विरोध किया और सभी लड़कियों को बचाकर उनकी शादी करवाई । तभी से लोहड़ी के दिन दुल्ला भट्टी की कहानी सुनने और सुनाने की परंपरा है ।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *