छत्तीसगढ़देश विदेश

ठगड़ा बांध सुंदरीकरण के काम में तेजी, पाथवे का निर्माण शुरू, गार्डन के लिए हो रही है खोदाई

दुर्ग। 65 एकड़ क्षेत्रफल में फैले ठगड़ा बांध के सुंदरीकरण का काम तेज हो गया है। मार्निंग वाक के लिए पाथवे का निर्माण शुरू हो गया है। वही गार्डन बनाने के लिए भी खोदाई दी जा रही है। बांध को सुरक्षित करने एक हिस्से में बाउंड्रीवाल निर्माण का काम भी चल रहा है। बांध सुंदरीकरण का काम जून महीने तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है।

आनंद नगर रेलवे फाटक के निकट स्थित ठगड़ा बांध का 14 करोड़ रुपये की लागत से सुंदरीकरण कराया जा रहा है। इसके लिए बांध का पानी पहले ही खाली किया जा चुका है।

नोडल एजेंसी नगर निगम द्वारा बांध को सुरक्षित करने पदमनाभपुर क्षेत्र में भी बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा है। बांध के एक हिस्से में बाउंड्रीवाल पहले ही बन चुकी है। मार्निंग वाक करने वालों के लिए पाथवे निर्माण का काम शुरू हो गया है। मैरिज पैलेस और गार्डन निर्माण के लिए भी खोदाई की जा रही है।

उक्त बांध को एक समग्र पिकनिक स्पाट के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। जिसके तहत बांध के बीच में आइलैंड, बोटिंग सुविधा, चारों ओर गार्डन, साइकल ट्रैक, मल्टी परपस हाल, जागिंग ट्रैक व चिल्ड्रन पार्क का निर्माण एक साथ शुरू किया जा रहा है।

विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल और निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने मौके पर पहुंचकर वहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। विधायक वोरा ने निगम आयुक्त से चर्चा कर बांध सुंदरीकरण के काम को जून महीने तक पूरा करने का निर्देश दिया है। विधायक ने बताया कि पूर्व में भाजपा शासन के दौरान तत्कालीन राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा की निधि से 40 लाख से अधिक की राशि देकर बांध के चारों ओर विद्युत व्यवस्था एवं फेसिंग का कार्य करवाया गया था।सुंदरीकरण का काम शुरू करने से पहले ठगड़ा बांध के एक हिस्से में काबिज कब्जाधारियों को निगम प्रशासन द्वारा पहले ही हटाया जा चुका है। इन कब्जाधारियों का व्यवस्थापन बोरसी स्थित पीएम आवास में किया गया है। बांध के दूसरे हिस्से में अभी भी कुछ कब्जाधारी काबिज हैं। जिन्हें आने वाले दिनों में हटाया जाएगा। इन कब्जाधारियों को भी निगम प्रशासन द्वार शहर में अन्य स्थानों पर निर्माणाधीन पीएम में शिफ्ट किया जा सकता है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *