बड़ी खबर

ड्रैगन फ्रूट का बदल गया नाम, गुजरात में कहलाएगा ‘कमलम’

अहमदाबाद  शहरों और चौक चौराहों के नाम बदलने के लिए जानी जाने वाली भाजपा की सरकार ने इस बार फल का नाम बदल दिया है। गुजरात में अब ड्रैगन फ्रूट को नया नाम मिला है और रूपाणी सरकार ने फैसला किया है कि अब इसे ‘कमलम’ के नाम से जाना जाएगा। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने ड्रैगन फ्रूट के नाम को ‘कमलम’ में बदलने के लिए एक पेटेंट के लिए आवेदन किया है। ड्रैगन फ्रूट बड़े पैमाने पर कच्छ, नवसारी और सौराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में उगाया जाता है।

उन्होंने कहा कि ड्रैगन फ्रूट नाम उचित नहीं लगता है और इसके नाम की वजह से कोई भी चीन के बारे में सोचने लगता है। इस नाम से चीन जुड़ा महसूस होता है, इसलिए हमने इसे ‘कमलम’नाम दिया है। यह पूछे जाने पर कि ड्रैगन फ्रूट का नाम कमलम ही क्यों दिया गया है, इस पर विजय रूपाणी ने कहा कि किसान कहते हैं कि यह कमल की तरह दिखता है और यही वजह है कि हमने इसे कमलम नाम दिया है। 

यहां ध्यान देने वाली बात है कि कमल भाजपा का चुनावी चिन्ह है और गुजरात में पार्टी मुख्यालय का नाम भी श्रीकमलम है। हालांकि, रूपाणी ने कहा कि ड्रैगन फ्रूट के नामाकरण में कुछ भी राजनीतिक नहीं है।

ड्रैगन फ्रूट के नाम बदलने की जरूरत के सवाल पर रूपाणी ने कहा कि यह फल राज्य के शुष्क क्षेत्रों में पाया जाता है और यह अपने पोषक तत्वों के लिए जाना जाता है, मसलन यह हीमोग्लोबिन बढ़ाने में भी मदद करता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह मार्केट में मौजूद सभी फलों में सबसे महंगा फल है। 
 

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *