बड़ी खबरमनोरंजन

तमिल फिल्म ‘मास्टर’ के साथ 10 महीने बाद केरल में खुले सिनेमा हॉल

तिरुवनंतपुरम। कोविड-19 के कारण 10 महीने तक बंद रहे केरल के सिनेमाघर अभिनेता विजय की तमिल फिल्म ‘मास्टर’ के साथ खुले हैं। फिल्म एक्जिबिटर्स यूनाइटेड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ करेल (एफईयूओके) का कहना है कि फिल्म को राज्य की 500 से ज्यादा स्क्रीन (पर्दे) पर प्रदर्शित किया गया है। सिनेमाघर मालिकों का कहना है कि ज्यादातर सिनेमाघरों के खुलते ही पहले कुछ घंटों में सारे टिकट बिक गए। तमाम युवा सुबह नौ बजे फिल्म के पहले शो के लिए सिनेमाघर के आगे लाइन में लगे हुए थे।

कोच्चि में अभिनेता विजय के प्रशंसकों ने उनके बड़े पोस्टर का दूध से अभिषेक किया। एफईयूओके के महासचिव एम. सी. बॉबी ने पीटीआई-को बताया कि कई सिनेमाघरों में मरम्मत और उन्हें संक्रमण मुक्त करने का काम चल रहा है, इसलिए बुधवार को वह नहीं खुले। सिनेमाघरों में सिर्फ 50 प्रतिशत सीटें भरी जाएंगी यानी प्रत्येक दर्शक के बीच एक सीट खाली रखी जाएगी। कोविड-19 से जुड़े अन्य प्रोटोकॉल का भी पालन किया जाएगा।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *