देश विदेशबड़ी खबर

दुनियाभर में कोरोना के मामले सवा 11 करोड़ के पार, अब तक करीब 25 लाख लोगों की मौत

वाशिंगटन। दुनियाभर में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। हालांकि, अभी भी लाखों की संख्या में हर रोज मरीज सामने आ रहे हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 11 करोड़ के पार चली गई है। वर्तमान में दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 11,25,34,393 तक पहुंच गया है। इसके साथ ही इस खतरनाक बीमारी के कारण अब तक कुल 24,97,023 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में जारी किए हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSSE) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका दुनिया में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देश है। यहां अब तक कुल 2 करोड़ 83 लाख 34 हजार 797 मामले सामने आ चुके हैं। अमेरिका में कोरोना से अब तक कुल 5 लाख 5 हजार 803 लोग जान गंवा चुके हैं। अमेरिका के बाद भारत, दुनिया में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देश है। यहां कोरोना वायरस के अब तक कुल 1 करोड़ 10 लाख 46 हजार 914 मामले सामने आ चुके हैं। भारत में कोरोना से अब तक कुल 1,56,705 लोगों की मौत हो चुकी है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *