विधानसभा
रायपुर। विधानसभा में आज जल संसाधन एवं आयाकट मंत्री रविन्द्र चौबे ने कांग्रेस विधायक अरूण वोरा के प्रश्रों के जवाब में बताया कि पिछले दो वर्ष में दुर्ग जिले में विभिन्न योजनांतर्गत 39 तालाबों का निर्माण किया गया है।
मंत्री श्री चौबे ने बताया कि दुर्ग जिले में मत्स्य पालन एवं इसके संरक्षण हेतु केन्द्रीय एवं राज्य की विभिन्न योजनांतर्गत वर्ष 2018-19 में 16 स्थानों पर 19 तालाबों का एवं वर्ष 2019-20 में 14 स्थानों पर 20 तालाबों का निर्माण कराया गया। उन्होंने यह भी बताया कि दो वर्षों में जिले में मत्स्य पालन योजनांतर्गत वर्ष 2018-19 में 314 हितग्राहियों को जाल एवं 10 हितग्राहियों को मोटर सायकिल तथा वर्ष 2019-20 में 241 हितग्राहियों को जाल एवं 66 हितग्राहियों को मोटरसायकल प्रदान की गई।