Uncategorized

बच्चे की माँ ने लिया मुख्यमंत्री कन्या विवाह में सात फेरे

कोंडागांव जिले के ग्राम उमरगांव में शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। विवाह स्थल में अव्यवस्थाओं का नजारा भी दिखाई दिया। सामूहिक विवाह को लेकर प्रशासन द्वारा अपनी वाहवाही बटोरने के लिए जिले के 247 जोड़ो का पंजीयन करा कर शादी कराई ।

वही एक ओर मुख्यमंत्री के वीडियो कांफ्रेस में बात करने के दौरान पीछे खड़ी दुलन बेहोश होकर गिर गई। बताया जा रहा था कि बहुत देर से पानी मांगा जा रहा था लेकिन पानी नहीं पीने के कारण चक्कर आने से गिर पड़ी। चक्कर आने से गिर जाने की घटना होती रहती है।

लेकिन जब मंडप में दुल्हन फेरे लेने के बाद जब दुल्हन अपने परिवार के साथ शादी पंडाल से बाहर जा कर एक पेड़ के नीचे बैठ गई और अपने आँचल से ढक कर दुग्ध मुहे बच्चे को दुग्ध पिलाते नजर आई। उस दौरान शादी में पहुंचे कई लोगों ने मीडिया को बताया कि एक दुल्हन फेरे लेने के बाद अपने बच्चे के लेकर बैठी है। जब मीडियाकर्मी से पूछने पर महिला ने बताया कि यह मेरा ही बच्चा हैं। ओर कुछ की बताने से मना करते हुए कहा कि मेरी शादी नही हुई है। जब इस बारे में जिला महिला बाल विकास अधिकारी वरुण नागेश से पूछाने पर बताया कि इस शादी में कोई भी शादीसुदा नहीं है अगर ऐसा है तो मैं इसकी जांच करूंगा, बोलमोल जवाब देते रहे।

कई लोगों के बाते करते नजर आ रहे थे कि कलेक्टर, विधायक व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के करण शादीशुदा लोग भी फिर से शादी करते नजर आ रहे हैं

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *