सौन्दर्य
परफ्यूम का इस्तेमाल करते वक्त रखें इन बातों का ध्यान
परफ़्यूम हमेशा बॉडी के पल्स प्वॉइंट्स (जहां धड़कन होती है) पर ही लगाएं। साथ ही दोनों हाथों की कलाइयों, दोनों कानों के पीछे, गले के बीचों-बीच यानी विंड पाइप और दोनों एल्बो जॉइंट्स पर भी लगाएं।
पूरे कपड़ों पर परफ्यूम न छिड़कें। हमेशा शरीर के सभी पल्स प्वॉइंट्स पर एक बार या ज़्यादा-से-़ज़्यादा दो बार परफ्यूम लगाएं।
परफ्यूम के चुनते समय मौसम का भी ध्यान रखना चाहिए। गर्मी के मौसम में हल्की ख़ुशबू वाले और ठंडी में स्ट्रॉन्ग फ्रेगरेंस वाले परफ्यूम लगा सकती हैं।किस जगह पर कैसे परफ्यूम का इस्तेमाल करना चाहिए, इस बात का ध्यान रखना भी बहुत ज़रूरी है। ऑफिस, सेमिनार या ऑफिशियल फंक्शन के दौरान हमेशा माइल्ड यानी हल्के परफ्यूम का इस्तेमाल करें।
परफ्यूम को हमेशा धूप के सीधे संपर्क से दूर रखें। धूप के सीधे संपर्क से परफ्यूम का असर कम हो जाता है।