Uncategorized

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का किया गया शुभारंभ

कोंडागांव. पीसीसी अध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम के मुख्य आतिथ्य एवं कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी की उपस्थिति में 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक चलने वाले 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का शुभारंभ किए जाने के संबंध में कार्यालय पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि पुलिस मुख्यालय रायपुर एवं परिवहन विभाग मंत्रालय रायपुर के आदेशानुसार 18 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का शुभारंभ मोहन मरकाम द्वारा यातायात रक्षक रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर किया गया। जिसके माध्यम से ट्रैफिक पुलिस कोंडागांव द्वारा नियमित रूप से जिला कोण्डागांव के हर गांव बाजार, चैक-चैराहों में जाकर यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी जावेगी, ताकि सड़क दुर्घटना से होने वाले जन-धन की हानि से बचा जा सके तथा आमजनों को यातायात नियमों की जानकारी हो सके। तत्पष्चात विधायक मोहन मरकाम की अगुवाई में कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, पुलिस के समस्त स्टाफ, जिले के जनप्रतिनिधिगणों एवं गणमान्य नागरिक हेलमेट बाईक रैली के आयोजन में सम्मलित हुए। बाईक रैली पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्रारम्भ होकर रायपुर नाका, जामकोेटपारा, जयस्तम्भ चैक, रेस्ट हाउस चैक होते हुए एनसीसी ग्राउण्ड पर समाप्त किया गया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा यातायात जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने पिछले वर्ष की दुर्घटनाओं और उनसे हुए नुकसान का जिक्र करते हुये सड़क सुरक्षा माह के महत्व को बताया एवं 1 माह तक चलने वाले जागरूकता कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। कलेक्टर ने अपने काॅलेज के दिनों को याद करते हुए अन्य राज्यों में यातायात की स्थिति बताते हुए आकड़ों द्वारा हेलमेट के महत्व के बारे में जानकारी दी। विधायक ने भी शहर के नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर एवं नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही करने के विषय में चर्चा किया। उक्त आयोजन के पूर्व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी व यातायात के अधिकारी एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों की बैठक लेकर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के संबंध में होने वाले माह भर के कार्यक्रम की विस्तृत चर्चाकर रूपरेखा तैयार की गई है। 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक आयोजित राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में विभिन्न कार्यक्रम पैदल जन जागरूकता रैली, यातायात नियमों का प्रचार प्रसार, जागरूकता गीत, कविता, नाटक के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया जायेगा एवं ऑटो चालक, सवारी बस चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण व यातायात प्रशिक्षण दिया जाना है, साथ ही साथ एन.सी.सी., एन.एस.एस. के बच्चों को ट्रैफिक मितान बनाकर यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही ब्लैक स्पॉट पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रखा जाएगा, भारी वाहनों के लिए टोल प्लाजा में यातायात जागरूकता कार्यक्रम, स्कूली बसों का मैकेनिकल परीक्षण एवं वाहनों के कागजात की जांच शिविर, बस चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण, साप्ताहिक बाजार में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम एवं लर्निंग लाइसेंस एवं वाहनों के कागजात का जांच शिविर भी कोण्डागांव से केशकाल तक लगाया जाएगा।
हाईवे पर ट्रक चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र परीक्षण शिविर के सहित यात्री बस परिवहन संघ द्वारा चालकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम भी रखा गया है। यातायात जागरूकता कार्यक्रम ऑनलाइन स्कूल और कॉलेजों में प्रशिक्षण, वाहन चालकों को समझाईश, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी रखा गया है, यातायात स्लोगन एवं पोस्टर पेंटिंग, एन.सी.सी., एन.एस.एस. स्काउट गाइड के बच्चों को पांच दिवसीय यातायात प्रशिक्षण, शहर यातायात प्रबंध व्यवस्था में सेमिनार, चैक-चैराहों पर यातायात का प्रचार-प्रसार किए जाने के साथ ही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, प्राथमिक उपचार कार्यशाला जोकि जिला अस्पताल कोण्डागांव की टीम द्वारा किया जाएगा। माह भर चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बाद समापन समारोह में पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम भी रखा जाएगा।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *