प्रभास-सैफ की 400 करोड़ की फिल्म ‘आदिपुरुष’ के सेट को जलाने के लिए रची गई साजिश, करोड़ों का घाटा ?
प्रभास और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष फिल्म की लागत 400 करोड़ के करीब बताई जाती है। पिछले महीने इसका एक सेट मुंबई में लगाया गया था। शूटिंग शुरू होने से कुछ समय पहले ही पूरे सेट पर आग लग गई। जाहिर सी बात है कि सेट निर्माण के पीछे मेकर्स के काफी पैसे भी लगे होंगे। इस पूरे हादसे को एक महीने बीत जाने के बाद ये सवाल उठता है कि क्या सच में सेट पर किसी घटना के कारण आग लगी थी, या फिर ये आग लगाई गई थी। 400 करोड़ की ‘आदिपुरुष’ में प्रभास की सीता बनेंगी नेशनल अवार्ड विनर खूबसूरत एक्ट्रेस, नाम सुन फैंस हैरान! Prabhas,Saif Ali khan, Adipurush, मीडिया रिपोर्ट्स में ये साफ तौर पर कहा जा रहा है कि सेट के जलने के पीछे कोई अचानक हुई घटना नहीं बल्कि एक बड़ी साजिश है। बताया जा रहा है कि ये मामला एक बड़े विवाद से जुड़ा हुआ है। साजिश के कारण लगी आदिपुरुष के सेट पर आग साजिश के कारण लगी आदिपुरुष के सेट पर आग मीडिया रिपोर्ट में ये बात सामने आ रही है कि ये घटना मुंबई के गोरेगांव इलाके के इनॅार्बिट मॅाल के पीछे हुई थी। आग लगने की वजह एक साजिश बताई जा रही है। सारी सावधानी के बाद आग कैसे लग गई? सारी सावधानी के बाद आग कैसे लग गई? सेट से जुड़े लोगों का कहना है कि किसी भी तरह की सेट पर अनहोनी ना हो इसको लेकर सारी सावधानी रखी गई थी, फिर भी कैसे आग लग गई? रावण की भूमिका के बयान पर विवाद रावण की भूमिका के बयान पर विवाद मिली जानकारी अनुसार सैफ अली खान इन फिल्म में राणव की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने अपने किरदार को लेकर बयान दिया था कि फिल्म में रावण के मानवीय पहलुओं को दिखाया गया है। सैफ के बयान पर जमकर बवाल सैफ के बयान पर जमकर बवाल सैफ अली खान के इस बयान पर जमकर बवाल हुआ था। उनके घर के बाहर पुलिस की सुरक्षा भी लगाई गई थी। सैफ ने इस पर माफी मांगी थी और अपना बयान वापस लिया था। आदिपुरुष के सेट पर आग की वजह आदिपुरुष के सेट पर आग की वजह बताया जा रहा है कि आदिपुरुष के सेट पर जो आग लगी वो कहीं ना कहीं फिल्म से जुड़े इस विवाद के कारण लगी है। फिलहाल इस तथ्य में कितनी सच्चाई है इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है।