बड़ी खबर

प्रेमी से मिलने के लिए लड़की ने परिवार को कॉफी में मिलाकर पिलाई नशे की गोलियां

मेरठ. यूपी के मेरठ जिले के रोशनी कॉलोनी में प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर मामा और उनके परिवार के चार सदस्यों को कॉफी में नशे की गोलियां मिलाकर पिला दी। प्रेमी को मो़हल्ले के लोगों ने पकड़ लिया। नशे की गोलियों की वजह से प्रेमिका के रिश्तेदारों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। फिलहाल, सभी की हालत खतरे से बाहर है। आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया है।

फतेहउल्लापुर रोड स्थित रोशनी कॉलोनी निवासी सलाउद्दीन का पावरलूम का काम है। सलाउद्दीन की पत्नी शायमा की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी। ऐसे में सलाउद्दीन ने अपनी बहन की बेटी को चार दिन पहले घर बुला लिया। इसी किशोरी का ढबाईनगर निवासी युवक सुहैल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। किशोरी को उसके प्रेमी ने एक दिन पहले नशे की कुछ गोलियां दी थीं। कहा था कि इस दवा को कॉफी या दूध में मिलाकर परिवार को पिला देने से सभी बेहोश हो जाएंगे। किशोरी ने  सलाउद्दीन, उनकी पत्नी शायमा और दो बच्चों अकसा व आहद को कॉफी में दवा मिलाकर पिला दी। इसके बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी। दोपहर के समय किशोरी से मिलने के लिए सुहैल घर पर आया तो आसपास के लोगों को शक हुआ। लोगों ने सुहैल को दबोच लिया। पता चला घर के बाकी सदस्य बेहोशी की हालत में हैं और बच्चों को उल्टी हो रही है।

पुलिस को बुलाकर सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद, आरोपी सुहैल की निशानदेही पर संबंधित दवा देने वाले आरोपी के यहां भी पुलिस ने दबिश दी। फिलहाल पुलिस सुहैल और उसकी प्रेमिका से पूछताछ कर रही है।  अरविंद चौरसिया, सीओ कोतवाली ने बताया कि किशोरी ने परिवार के सभी सदस्यों को बेहोशी या नशे की दवा दी थी। उपचार के लिए दंपति और दोनों बच्चों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। पूछताछ की जा रही है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *