देश विदेश

बंगाल और असम के लिए कांग्रेस ने जारी की लिस्ट, देखिए किसको कहां से मिला टिकट

विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी फाइनल करना शूरू कर दिए हैं। शनिवार रात पार्टी ने पश्चिम बंगाल के 13 और असम के 40 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी। बंगाल में जिन 13 उम्मीदवारों की सूची जारी की गी है, उनमें 5 उम्मीदवार पहले चरण के हैं, जबकि अन्य आठ उम्मीदवार दूसरे चरण के। कांग्रेस से पहले शनिवार को ही भाजपा ने भी प्रत्याशियों की सूची जारी की है। सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) शुक्रवार को ही प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है। कांग्रेस ने मोयना सीट ने माणिक भौमिक को टिकट दिया है। बाघमुंडी सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार नेपाल महतो हैं।

असम में 40 कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी, गोहपुर से लड़ेंगे रिपुन बोरा

वहीं असम के 40 प्रत्याशियों की लिस्ट के मुताबिक, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रिपुन बोरा गोहपुर और वरिष्ठ नेता देबब्रत सैकिया नाजिरा से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने राणा गोस्वामी को जोरहट, शुभ्रमित्र गोगोई को शिवसागर, राजकुमार नीलनेत्र नियांग को डिब्रूगढ़ और शिवनाथ चैतिया को डिग्बोई से प्रत्याशी बनाया है।

बता दें, बंगाल में कांग्रेस ने वामदलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हालांकि अब तक पार्टी का कोई बड़ा चेहरा यहां नहीं पहुंचा है। राहुल गांधी तमिलनाडु और केरल के दौरे पर है। वहीं प्रियंका गांधी शनिवार को असम में थीं।

परमानंद राजबोंशी एजीपी छोड़कर भाजपा में शामिल

असम साहित्य सभा परिषद के पूर्व अध्यक्ष परमानंद राजबोंशी एजीपी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हैं। उनके साथ चाय मजदूर संघ के महासचिव रूपेश गोआला भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने विधानसभा चुनावों से पहले दोनों नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि वे पार्टी को मजबूती देंगे और उसका लक्ष्य हासिल करने में मदद करेंगे। दास ने एलान किया कि पार्टी ने राजबोंशी को सिपाझार सीट से प्रत्याशी बनाने का फैसला किया है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *