देश विदेश

बर्रई सड़क का काम तेज, तीन लाख से अधिक रहवासियों को मिलेगी राहत

भोपाल । कटारा हिल्स क्षेत्र में बन रही बरई सड़क का काम तेज हो गया है। यह काम रायसेन बाईपास की तरफ से कटारा हिल्स के अमलतास चौराहे की तरफ किया जा रहा है। काम समतलीकरण तक पहुंच गया है। बारिश के पूर्व सड़क बन कर तैयार हो जाएगी। इस सड़क के बनने से कटारा हिल्स, बागसेवनिया, होशंगाबाद रोड क्षेत्र की 25 से अधिक कॉलोनियों में रहने वाले तीन लाख से अधिक रहवासियों को सहूलियत होगी।

बारिश के पहले बनकर होगी तैयार

बरई सड़क को बारिश के पहले बना दिया जाएगा। इसके निर्देश विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने दिए हैं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी संभाग दो के अधिकारियों से कहा है कि क्षेत्र के रहवासियों को बारिश में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सड़क का काम तेजी से कराएं और बारिश के पूर्व बनाकर तैयार कर दें।इसलिए हुई देरी

साल पहले सड़क का निर्माण तेजी से शुरू किया जा चुका था लेकिन तत्कालीन ठेकेदार ने ठीक से काम नहीं किया और देरी कर दी थी। इस वजह से सरकार ने ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करके उससे काम छीन लिया था दोबारा टेंडर जारी करने समय लगा।

इन कॉलोनियों को रहवासियों को होगा फायदा

कटारा हिल्स क्षेत्र को यह सड़क रायसेन बाईपास की तरफ और होशंगाबाद रोड से जोड़ती है। बीच के 5 से 6 किलोमीटर क्षेत्र में बागसेवनिया, लहारपुर, बरई जैसे बड़े क्षेत्र आते हैं। इनमें 25 से अधिक कॉलोनियों है। यहां के रहवासी इस सड़क का उपयोग करेंगे।

रहवासियों ने उठाई थी आवाज

दो साल से सड़क का काम बंद होने के कारण रहवासी नाराज थे और रहवासियों ने मिलकर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से सड़क बनाने की मांग की थी। सामाजिक संगठनों ने भी सड़क बनाने के लिए आंदोलन किया था।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *