भिलाई में पुलिया तोड़ने के बाद ठेका कंपनी ने रोया पैसे का रोना, चार महीने से अटका काम
टाउनशिप के सेक्टर-6 साईं बाबा मंदिर से सी मार्केट जाने वाली जर्जर हो चुकी पुलिया के निर्माण का मामला चार महीने से लटका।
रायपुर। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा टाउनशिप के सेक्टर छह स्थित सी मार्केट को जाने के लिए बनाई गई लोहे की पुलिया को जर्जर हो जाने पर तोड़ दिया गया। अब यहां पर नए सिरे से इसके निर्माण के लिए ठेका दिया गया है। ग्लोबल टेंडर के तहत झारखंड से आई ठेका कंपनी ने पुलिया को तोड़ दिया, लेकिन अब इसका निर्माण नहीं कर रही है। पिछले चार महीने से पुलिया का निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है।
यहां पर ठेका कंपनी द्वारा नाले में कुछ पिलर खड़े किए गए हैं। अब ठेका कंपनी द्वारा पैसे की कमी का रोना रोया जा रहा है। पुल के ऊपर निर्माण कार्य बंद होने की वजह से सी मार्केट के 400 दुकानदारों का संपर्क टूट गया है। लोगों को अन्य सड़क से इस मार्केट तक जाना पड़ रहा है। संयंत्र प्रबंधन द्वारा टाउनशिप के सी मार्केट के पास सन 1986 में लोहे का पुल बनाया गया था, जो क्षतिग्रस्त हो गया था।
इसकी मरम्मत बीएसपी ने कुछ वर्ष पूर्व करवाई थी। इसके बाद पूरी तरह जर्जर हो चुकी पुलिया को फिर से बनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया गया, जिसमें झारखंड की ठेका कंपनी ने सबसे कम कीमत भरकर ठेका ले लिया। यहां पर लोहे के पुल को तोड़ दिया गया है, जो सी मार्केट जाने के लिए सबसे सुलभ मार्ग था। अब यहां पर ठेका कंपनी द्वारा काम शुरू तो किया गया है, लेकिन पिछले चार माह से निर्माण कार्य बंद है। ऐसी स्थिति में सी मार्केट जाने का यहां मार्ग बंद हो गया है। लोगों को काफी परेशानी हो रही है।
तीन महीने में बनाना था पुल…
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा जारी टेंडर में यह कहा गया था कि तीन महीने के भीतर पुलिया का निर्माण करना है। पिछले कुछ माह से इसका निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद है। सेक्टर छह सी मार्केट जाने वाली पुलिया के लिए आवश्यक लोहे की प्लेट ठेकेदार खरीद नहीं पा रहा है। बताया जा रहा है कि इस प्लेट को खरीदने के लिए आवश्यक बैंक गारंटी ठेकेदार के पास नहीं है। इसकी वजह से बीएसपी द्वारा उसे प्लेट नहीं दिया जा रहा है। अब ठेकेदार पैसा नहीं होने का रोना रो रहा है।