० कांग्रेसियों ने सिहावा विधायक के प्रति आभार जताया
नगरी। मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव की अनुशंसा पर सिहावा विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से विभिन्न निर्माण कार्यों अनु जनजाति कन्या आश्रम मे नाली निर्माण एवं सेप्टिक टैंक निर्माण कार्य लागत 3.70 लाख रुपये,अनु जनजाति कन्या आश्रम सलोनी मे लाइब्रेरी कक्ष निर्माण कार्य 5.00 लाख रुपये,प्री मे अनु जनजाति कन्या छात्रावास फरसियां लाइब्रेरी कक्ष निर्माण कार्य 5.00 लाख रुपये,सी सी सड़क निर्माण कार्य भिखारी घर से मांझी तलाब तक ग्राम पंचायत आमगांव 200 मीटर 5.20 लाख रुपये,नाली निर्माण कार्य हनुमान मंदिर से भुनेश्वर घर तक ग्राम 120 मीटर ग्राम पंचायत मौहाबाहरा 3.80 लाख रुपये,आहाता निर्माण कार्य महामाया मंदिर फरसियां 5.00 लाख रुपये, प्री मैट्रिक अनु.जनजाति कन्या छात्रावास गट्टासिल्ली मे लाईबेरी कक्ष निर्माणकार्य 5.00 लाख रुपये,प्रो मै. अनु. जनजाति बालक छात्रावास नगरी मे लाइब्रेरी निर्माण कार्य 5.00 लाख रुपये,सामुदायिक भवन निर्माण शीतला पारा पावद्वार 6.50 लाख रुपये, सामुदायिक भवन निर्माण आदिवासीपारा ग्राम पंचायत हरदीभाठा 6.50 लाख रुपये, सामुदायिक भवन निर्माण कवाचीपारा ग्राम पंचायत बगरूमनाला 6.50 लाख रुपये,सी सी सड़क निर्माण कार्य भण्डारवाही 6.50 लाख रुपये, सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम जोगिबिरदो ग्राम पंचायत खल्लारी 6.50 लाख रुपये,सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम उजरावन ग्राम पंचायत करही 6.50 लाख रुपये,पुलिया निर्माण बांधा तालाब के पास ग्राम पंचायत रिसगांव 5.00 लाख रुपये,सामुदायिक भवन गोड़वाना भवन के पास छिंदीटोला ग्राम पंचायत उमरगांव 6.50 लाख रुपये,महिला मंडल भवन निर्माण आमगांव ग्राम पंचायत आमगांव 6.50 लाख रुपये,सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम पंचायत पंचायत गुहाननाला 6.50 लाख रुपये,सामुदायिक भवन निर्माण ग्राम करका रिसगांव 6.50 लाख रुपये,नाली निर्माण कार्य मोदे 5.00 लाख रुपये, रंगमंच निर्माण हुरावापारा ग्राम पंचायत कसपुर 3.00 लाख रुपये,पुलिया निर्माण मावली धरसा ग्राम पंचायत बिरगुड़ी 5.00 लाख रुपये,यात्री प्रतीक्षालय निर्माण ग्राम कौहाबाहरा 5.00 लाख रुपये,रंगमंच निर्माण तालपारा ग्राम पंचायत गट्टासिल्ली 2.00 लाख रुपये,रंगमंच निर्माण कार्य ग्राम पंचायत सिंगपुर 3.00 लाख रुपये,रंगमंच निर्माण कार्य ग्राम पंचायत मुड़केरा 3.00 लाख रुपये,पुलिया निर्माण कला बाहरा के पास ग्राम पंचायत खड़मा 5.00 लाख रुपये, सी सी रोड निर्माण ग्राम बूढ़ाराव ग्राम पंचायत मंडेली 2.44 लाख रुपये ,सी सी रोड निर्माण निर्माण ग्राम सरईरुख ग्राम पंचायत खड़मा 7.26 लाख रुपये कुल 148 लाख रुपयों की निर्माण कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गई है
सिहावा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिलने पर पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नगरी भूषण साहू,अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव कैलास नाथ प्रजापति, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुकरेल अखिलेश दुबे, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मगरलोड डीहु राम साहू, विधायक प्रतिनिधि रुद्रप्रताप नाग,अख्तर खान, सुरेंद्र धनंजय, श्याम सुंदर सिन्हा,अध्यक्ष युवा कांग्रेस कुलदीप साहू, अध्यक्ष एनएसयूआई अदित्य तिवारी, अध्यक्ष महिला कांग्रेस विमला मरकाम,अब्दुल जब्बार खान,जीवन नहाटा,राम भरोस साहू,भानेन्द्र ठाकुर, माखन भरेवा, निकेश ठाकुर,कैलाश जैन,कमलेश मिश्रा,राघवेंद्र वर्मा,जि.स. मीणा बंजारे,भरत निर्मलकर,पेमन स्वर्णबेर,नरेश छेदैय्या,असकरण पटेल,राजेन्द्र ठाकुर,राजू सोम,जियाउद्दीन रिज़वी, प्रफुल्ल अमतिया,जितेंद्र ध्रुव, सोहन चतुर्वेदी,सचिन भंसाली,अनवर रजा,पम्मी ठाकुर,शकुंतला ठाकुर, नन्दनी कंचन,अनुसूइया साहू,बुधनतीं,रेणु शर्मा, तामेश्वरी मरकाम,सविता सोन,मनीष तिवारी,तेजेन्द्र भट्ट,सोनू चौहान, अकरम खान, भीष्म यादव,प्रदीप सोन,सलमान रजा,सोहेल मंसूरी,नदीम अली,ईशु अली,प्रमोद कुंजाम,अंकुश देवांगन,डिगेंद्र चिण्डा, आदित्य ठाकुर सहित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेसजनों ने सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के प्रति धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया है।