देश विदेश

मध्य प्रदेश की यह मंत्री बोलीं- फटे कपड़े पहनना होता है अपशकुन, संस्कारित लोग ऐसे कपड़े नहीं पहनते

भोपाल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बाद अब फटी जीन्स/कपड़ों पर मध्य प्रदेश की कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर का बयान सामने आया है. मध्य प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि पुराने समय से ही फटे कपड़े पहनने को अपशकुन माना जाता है और संस्कृति निष्ठ परिवार ऐसे कपड़े पसंद नहीं करते हैं. वे एक निजी टीवी न्यूज चैनल से बात कर रही थीं।

दरअसल, मंत्री उषा ठाकुर सोमवार को भोपाल में थीं. एक कार्यक्रम में जब वो राज्य संग्रहालय पहुंचीं तो यहां उनसे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जीन्स वाले बयान पर प्रतिक्रिया ली गयी. इस पर उन्होंने कहा कि मेरी व्यक्तिगत मान्यता तो यह है कि भारतीय संस्कृति में, आपने भी देखा होगा कि हमारी दादी-नानी थोड़ा सा भी कपड़ा अगर हमारा फट जाता था तो मां कहती थी कि इसे रिजेक्ट करो. दादी कहती थीं कि अब इसे मत पहनना. उषा ठाकुर ने कहा कि भारतीय संस्कृति में फटे कपड़े को अपशकुन माना जाता है और इसीलिए हमारे यहां जो संस्कृति निष्ठ परिवार हैं और जो परंपरागत जीवन शैली को जीते हैं वह लोग इस तरह के कपड़ों को पसंद नहीं करते हैं.

बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री बने तीरथ सिंह रावत ने लड़कियों के फटी जीन्स पहनने पर सवाल खड़े किए थे. इसके बाद पूरे देश में बहस छिड़ गई थी और उन्हें माफी तक मांगनी पड़ी थी. 

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *