Uncategorized

मशहूर खोजी लेखक युवा हस्ताक्षर विश्वनाथ देवांगन उर्फ मुस्कुराता बस्तर “एक्सीलेंस अवार्ड” से सम्मानित

कोंडागांव. छत्तीसगढ़ बस्तर के चर्चित और अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी बेहतरीन खोजी लेखन शैली एवं नवाचार के लिए युवा हस्ताक्षर विश्वनाथ देवांगन उर्फ मुस्कुराता बस्तर को उनके द्वारा किये जा रहे नवाचार,सामाजिक,सांस्कृतिक,पर्यटन संबंधी बहुआयामीय योगदान के लिए गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बंसल न्यूज चैनल द्वारा आयोजित लाईव ‘बस्तर-विकास,सुरक्षा और शांति’ कार्यक्रम के दौरान “एक्सीलेंस अवार्ड” प्रदान कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में सामूहिक परिचर्चा में बस्तर के विभिन्न गंभीर मुद्दों विकास,सुरक्षा और शांति पर विचार मंथन किया गया । जहां कई जानी मानी हस्तियों के साथ युवाओं ने भी बस्तर में विकास,सुरक्षा और शांति पर अपने विचार रखे । विदित हो कि इनके खोजी एवं नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय अवदान को देखते हुए इस युवा हस्ताक्षर को हालिया राजस्थान की आर.बी.फाउंडेशन एवं भव्या इंटरनेशनल ने भी ‘रेड डायमंड एचीवर अवार्ड-2020’ से सम्मानित करने की घोषणा की है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *