छत्तीसगढ़बड़ी खबरराजनीति

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर निगम रायपुर के तुहंर सरकार तुहंर द्वार के 35 दिन निरंतर चले आयोजन का महापौर के वार्ड में समापन किया

0 लगभग 40 हजार से अधिक प्रकरणों का त्वरित निदान 7000 से अधिक राषन कार्ड एवं श्रमिक पंजीयन कार्ड, 10000 से अधिक स्वास्थ्य बीमा सहित शासन की अनेक योजनाओं का सीधा लाभ मिला
0 रायपुर नगर निगम की तरह पहले सभी नगर निगमों में एवं फिर नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में भी तुहंर सरकार तुहंर द्वार का आयोजन करायेंगे – मुख्यमंत्री
0 विरोध करने वाले अपना कार्य करेंगे हमें अपना कार्य करना है- मुख्यमंत्री
0 नगर निगम रायपुर सरकार की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन अच्छी तरह करता है – नगरीय प्रषासन मंत्री डॉ. षिव कुमार डहरिया 0
0 षिविर में सायकल, बस का उपयोग कर नगर निगम ने डीजल के 22 लाख रू. की बचत की है – महापौर एजाज ढेबर 0
रायपुर । आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगर पालिक निगम रायपुर के 27 जनवरी से लगातार 35 दिन तक चले तुहंर सरकार तुहंर द्वार षिविर का समापन महापौर एजाज ढेबर के वार्ड मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड क्रमांक 46 के तहत नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में प्रदेष के नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डॉ. षिव कुमार डहरिया, राज्य सभा सांसद छाया वर्मा, महापौर एजाज ढेबर, ग्रामीण विधायक सत्यनरायण शर्मा, उत्तर विधायक एवं छ.ग. गृह निर्माण मंडल अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, सभापति प्रमोद दुबे, नगरीय प्रषासन सचिव सु अलरमेलमंगई डी., रायपुर कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन, निगम आयुक्त सौरभ कुमार, एमआईसी सदस्य सर्व ज्ञानेष शर्मा, कुमार मेनन, सुन्दर जोगी, सतनाम सिंह पनाग, समीर अख्तर, अजीत कुकरेजा, आकाश तिवारी, सहदेव व्यवहार, जितेन्द्र अग्रवाल, सुरेश चन्नावार, रितेश त्रिपाठी, अंजनी राधेष्याम विभार, द्रौपती हेमंत पटेल, जोन अध्यक्ष निशा देवेन्द्र यादव, आकाष दीप शर्मा, मन्नू यादव , मनीराम साहू, बंटी होरा, प्रमोद मिश्रा, पार्षद धनेष बंजारे, प्रकाष जगत, बीरेन्द्र देवांगन, अमितेश भारद्वाज , अनवर हुसैन, कामरान अंसारी, चंद्रपाल धनगर, संध्या नानू ठाकुर, उमा चंद्रहास निर्मलकर, नीलम जगत, शीतल कुलदीप बोगा , पूर्व पार्षद रामकृष्ण धीवर, अपर आयुक्त लोकेष्वर साहू, पुलक भट्टाचार्य, सभी जोन कमिश्नरगणों, सभी जोन कार्यपालन अभियंतागणों सहित बडी संख्या में गणमान्यजनों एवं आमजनों की उपस्थिति के मध्य किया ।
मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने तुहंर सरकार तुहंर द्वार आयोजन की सराहना की एवं कहा कि नगर निगम रायपुर की तरह सभी नगर निगमों एवं उसके बाद सभी नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों में तुहंर सरकार तुहंर द्वार आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि यह आयोजन करके महापौर एजाज ढेबर, पार्षदगणों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने लोगो की समस्याओं का उनके मोहल्ले वार्ड में जाकर निदान त्वरित रूप से करके बहुत अच्छा कार्य किया है। इसके लिए नगर निगम की टीम बधाई की पात्र है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोध करने वाले अपना कार्य करेंगे हमें अपना कार्य करना है। इस अवसर पर मंच से जानकारी दी गई कि तुहंर सरकार तुहंर द्वार आयोजन में 70 वार्डो में 7420 राषन कार्ड, 7007 श्रमिक पंजीयन कार्ड बनाये गये । 10274 लोग व परिवार डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से सीधे तौर पर लाभान्वित किये गये। विगत दिवस तक 68 षिविर लगाकर 39025 प्रकरणों में तत्काल निदान किया गया दिव्यांगो को 30 उपकरण, 27 ट्रायसिकल व्हील चेयर प्रदत्त किये गये। वेंडिंग कार्ड 730 बनाये गये। 361 स्ट्रीट लाईट लगायी गयी। नाली पुलिया सफाई, कचरा उठाव 201 प्रकरणों में किया गया। 524 प्रकरणों में जल विभाग ने त्वरित कार्यवाही की। जबकि 192 प्रकरणों में नगर निवेष विभाग। 2694 प्रकरणों में एनयूएलएम के तहत षिविरों में त्वरित कार्यवाही की गई। 2237 आधार कार्ड बनाये गये। मोर जमीन मोर मकान योजना में 3386 प्रकरणों का निदान हुआ । लोककर्म विभाग द्वारा 1031 मांगो पर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई । 1001 सामाजिक सुरक्षा पेंषन प्रकरण स्वीकृत किये गये। महिला एवं बाल विकास विभाग ने 215 प्रकरणों एवं विद्युत विभाग ने 144 प्रकरणों पर कार्यवाही की । 9 अनुज्ञप्ति लायसेंस, 6 गुमास्ता लायसेंस जारी किये गये। अन्य विभागों के 2323 प्रकरणों पर कार्यवाही हुई। एनयूएलएम के तहत पीएम स्वनिधि राषि 130.20 लाख स्वीकृत की गई। समूह लोन 28.35 लाख, बैंक लिंकेज 43.85 लाख, व्यक्तिगत लोन 38.95 लाख, स्वसहायता समूह आवर्ती निधि लोन 16.80 लाख, एएलएफ का आवर्ती निधि लोन 1 लाख तत्काल प्रकरण में तुहंर सरकार तुहंर द्वार में स्वीकृत किया गया।
नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने तुहंर सरकार तुहंर द्वार आयोजन की एक बार फिर सराहना की । उन्होने कहा कि नगर निगम रायपुर शासन की सभी योजनाओं पर बहुत अच्छा कार्य करता है। मोर जमीन मोर मकान योजना एवं डोर टू डोर कचरा कलेक्षन, स्वच्छ भारत मिषन, ओडीएफ डबल प्लस में छत्तीसगढ राज्य के नगरीय प्रषासन विभाग का शानदार स्थान देष में रहा है और इसमें नगर निगम रायपुर का योगदान काफी अच्छा रहा है। उन्होने कहा कि पूर्व में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मोतीलाल वोरा ने आपकी सरकार आपके द्वार आयोजन अविभाजित मध्यप्रदेष में रखा था। इसी तर्ज पर महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर नगर निगम के 70 वार्डो में तुहंर सरकार तुहंर द्वार आयोजन रखा। इसमें किया गया कार्य सुप्रसिद्ध चलचित्र एक दिन का मुख्यमंत्री के नायक की तरह का महापौर एजाज ढेबर एवं उनकी टीम का रहा । जिन्होने तत्काल स्थल पर समस्या निदान किया। पूरे प्रदेष में नगरीय प्रषासन विभाग कृत संकल्पित होकर नगरीय निकायो के माध्यम से आमजनों को गुणवत्ता युक्त मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाने का कार्य कर रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किये जा रहे कार्यो पर जनता ने लगातार मुहर लगायी है।
महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनको निर्देश दिये थे कि नगर निगम रायपुर में बुनियादी काम बहुत कर लिये पर कोरोना काल में लोगो के बहुत से काम नहीं हो पाये । अब पब्लिक के कार्य करें और याद रखें इसमें आवेदन नहीं लेना है सीधे कार्य करना है। हमने मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रषासन और विकास मंत्री के निर्देष के अनुरूप तुहंर सरकार तुहंर द्वार का आयोजन 27 जनवरी से 2 मार्च तक सभी 70 वार्डो में रखा एवं आम जनता तक शासन की मंषा अनुसार पहुंचकर उनके कार्य उनके घर पर किये। इस दौरान महापौर, सभापति, आयुक्त, निगम जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों ने साइकिल का उपयोग किया । बस में चले सरकारी वाहन का कदापि उपयोग नहीं किया एवं 22 लाख रू. का डीजल का व्यय की बचत इस आयोजन के जरिए की। इसके लिये निगम आयुक्त सौरभ कुमार एवं उनकी पूरी टीम बधाई की पात्र है। महापौर ने महिला पार्षद एमआईसी सदस्य द्रौपती हेमंत पटेल, पार्षद शीतल कुलदीप बोगा, नीलम जगत द्वारा की गई मेहनत एवं दिये गये सहयोग की विषेष सराहना की ।उन्होने कहा कि हम हर वर्ष मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री के अनुरूप आमजनता हेतु तुहंर सरकार तुहंर द्वार षिविर लगायेंगे। निराश्रित पेंषन के तहत सभी पात्र 24970 पेंषनरों का नगर निगम ने बैंक से एटीएम कार्ड बनवा दिये है। जिससे अब उन्हे लाईन लगने की जरूरत नहीं पडेगी।
आयुक्त सौरभ कुमार ने कहा कि नगर निगम ने शासन के निर्देषानुसार तुहंर सरकार तुहंर द्वार में आवेदन लिये बगैर सीधे लोगो के कार्य किये है। इससे वे वाकई काफी प्रसन्न है । पूरी टीम इसके लिये बधाई की पात्र है। इस षिविर आयोजन में नगर निगम प्रषासन को काफी कुछ सिखने मिला है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेष बघेल एवं नगरीय प्रषासन एवं विकास मंत्री डॉ. षिव कुमार डहरिया ने नगर निगम रायपुर सहित शासकीय विभागो के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को षिविर में उल्लेखनीय योगदान देने हेतु प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मंच पर कलाकारो ने देषभक्ति पर आधारित शानदार जीवंत सांस्कृतिक प्रस्तुति दी । जिसे मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों ने सराहा। प्रारंभ ने राज्य गीत किया गया। पारंपरिक पंथी नृत्य, सुआ नृत्य, आदिवासी नृत्य, राउत नाचा षिविर में आम जनों के मध्य विषेष आकर्षण का केन्द्र वार्ड 46 के षिविर में बने रहे।
जोन 4 एवं जोन 6 के जोन कमिश्नरों द्वारा बताया गया कि आज नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा तुंहर सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के 35 वें दिन की पहली पाली में जोन क्रमांक 6 के अंतर्गत शहीद ब्रिगेडियर उस्मान वार्ड क्रमांक 63 में हरदेव लाला मंदिर के पास एवं दूसरी पाली में जोन 4 के मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड क्रमांक 46 में नेताजी सुभाष स्टेडियम परिसर में लगाये गये समाधान शिविर में प्राप्त कुल 1542 आवेदनों का यथासंभव निदान करने प्रशासनिक कार्यवाही की गई। इसमें 230 नया राशन कार्ड जारी करने आवेदन तत्काल निराकृत किये गये । श्रमिक पंजीयन के 230 नये आवेदन प्राप्त हुए जिन्हें तत्काल प्रक्रिया में लिया गया। जल विभाग को शिविर में नल कनेक्षन सुधार के 4 प्रकरण पर प्रक्रिया प्रारंभ की गई। 18 नये नल कनेक्षन लगाने पर प्रक्रिया प्रारंभ की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1 प्रकरण पर कार्यवाही की। एनयूएलएम के तहत पीएम स्वनिधि में 62 आवेदन प्रक्रियाधीन । 5 वेण्डर कार्ड दिये गये एवं 5 प्रक्रियाधीन । 28 नये आधार कार्ड जारी किये गये एवं 46 आवेदन पर आधार कार्ड में सुधार किया गया। स्वास्थ्य बीमा आयुष्मान योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 345 आवेदनों का तत्काल स्थल पर निराकरण किया गया। लोककर्म विभाग में प्राप्त 10 मांगों पर निदान हेतु तत्काल कार्यवाही प्रारंभ की गई। जोन 4 के समाधान शिविर में 13 करदाताओं से 138000 रूपये राजस्व वसूली की गई। मोर जमीन मोर मकान हेतु 2 आवेदन पर प्रक्रिया प्रारंभ की गई। किरायेदार के 236 आवेदनों के निदान की प्रक्रिया नियमानुसार प्रारंभ कर दी गई। समाज कल्याण विभाग के पेंशन हेतु प्राप्त 17 आवेदनों पर प्रक्रिया प्रारंभ की गई। मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत मेडिकल मोबाईल यूनिट के चिकित्सकों ने समाधान शिविर स्थल पर 97 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सभी 72 नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की एवं दवाईयों सहित सभी को चिकित्सकीय परामर्श दिया। जयलक्ष्मी महिला स्वसहायता समूह द्वारा 5 पैकेट वर्मी कम्पोस्ट विक्रय किया गया । इस प्रकार कुल 1542 प्रकरणों का शिविर स्थल पर तुंहर सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत आज दोनों वार्डों में तत्काल निराकरण करने यथासंभव कार्यवाही की गई। जोन 6 कमिश्नर ने बताया वार्ड 63 के समाधान शिविर में प्राप्त 639 आवेदनों में 341 का तत्काल निदान किया गया एवं 298 आवेदनों को नियमानुसार निदान हेतु प्रक्रिया में लिया गया। जोन 4 कमिश्नर ने बताया कि वार्ड 46 के समाधान शिविर में प्राप्त 903 आवेदनों में 545 आवेदनों का तत्काल निदान हुआ शेष 358 आवेदनों का निदान करने प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *