मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 254 वर-वधू बधें परिणयसूत्र में
कोंडागांव। विकासखण्ड मुख्यालय विश्रामपुरी अंतर्गत ग्राम बड़ेराजपुर में 6 मार्च को ग्राम पंचायत परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम में 254 युगल सर्व समाज के रीति-रिवाज के अनुरूप वैवाहिक सूत्र में बंध गये। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन मे आयोजित उक्त शासकीय कार्यक्रम में, विधायक केशकाल संतराम नेताम, जिला पंचायत सदस्य प्रमिला मरकाम, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सहित अन्य जनप्रतिनिधि गितेश पाण्डे, दसराम नेताम, संतोषी नेताम, प्रेमशीला मण्डावी, आदि उपस्थित थे। महिला बाल विकास विभाग एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में इस सामुहिक विवाह कार्यक्रम मे बस्तर की सांस्कृतिक लोक परम्परा और आदि काल से चले आ रहे सामाजिक रीति रिवाज का पूर्णतः ध्यान में रखकर आयोजन सम्पन्न किया गया। 06 मार्च को कार्यक्रम की शुरूवात मे पुजारी, गांयताओ के साथ वर और वधु पक्ष के परिजन और कर्मचारी पूजा अर्चना के पश्चात ’’देवतेल’’ लेकर विवाह स्थल पंहुचे जहां महिला एंव बाल विकास विभाग के कर्मचारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। साथ ही वर वधु पक्ष के परिजनो द्वारा तेल चढ़ाने की परम्परा भी अदा की गई। विवाह स्थल पर बस्तर की लोक परम्परा के अनुरूप महुआ वृक्ष की डालियो से मण्डपाच्छादन भी किया गया था।
मौके पर विधायक केशकाल संत राम नेताम ने उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि सभी नव युगल चूकिं जीवन की नयी शुरूवात कर रहें अतः अपने माता पिता सहित परिवार की सेवा को प्राथमिकता देवे। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर वे उनके प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित हो कर उनके मंगलमय जीवन की कामना करते है। जिस प्रकार निर्धन माॅं बाप को अपने बेटे बेटियों की शादियो के लिए हमेशा चितां बनी रहती है और परिवार को इसी चिन्ता को दूर करने एंव सम्मान के साथ अपने बेटे बेटी का विवाह करने के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक योजना का प्रारभं किया गया है और सामाजिक रीतिरिवाजो के साथ विवाह सम्पन्न करवाना जिला प्रशासन की सबसे बड़ी सफलता हैं इसी प्रकार उन्होने शासन द्वारा विभिन्न योजनाओ की जानकारी देते हुए योजनाओ से भी लाभ लेने की अपील की।
कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने भी वर वधुओ को शुभकामना देते हुए कहा कि नव दम्पति अपने जीवन नये पड़ाव में शामिल हो रहे है साथ ही वे अपने नव जीवन की शुरूवात शासन की योजनाओं के माध्यम से कर रहें है। इसी प्रकार शासन की अन्य योजनाओं में अधिकाधिक भागीदारी बने। इस मौके पर जिला कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभागं अन्य विभाग, समाज प्रमुखो को बधाई देते हुए कहा कि सभी के अथक प्रयास एंव संकल्प से आयोजन सफल हुआ और भविष्य में भी ऐसे ही आप सभी भी सहयोग बना रहे।
उक्त सम्पन्न सामुहिक विवाह कार्यक्रम मे नवविवाहित जोडो़ को उपहार स्वरूप सामग्रिया दी गई। इसके तहत् महिला बाल विकास विभाग द्वारा बर्तन आलमारी, पेटी, ज्वेलरी, एंव 1500 रूपये का चेक दिये गये।