छत्तीसगढ़

युवराज सिंह का मैदान पर तूफान, एक ओवर में ठोंक डाले 6,6,6,6, सचिन ने भी बनाया फिफ्टी

रायपुर. तूफानी बल्लेबाज युवराज सिंह जो सिक्सर किंग के रूप में भी जाने जाते हैं, ये वो नाम है जो अच्छे अच्छे बॉलरों के होश उड़ा देता. मैदान पर ऐसे चौके छक्के ठोंकता कि दुनिया देखती रह जाती है. युवराज सिंह ने शनिवार 13 मार्च को भारत और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच हुए मैच में एक बार फिर लगातार 4 छक्के ठोंक डाले. युवराज ने 189वें ओवर में रनों का ऐसा तूफान मचाया कि क्रिकेट के गलियारे एक बार फिर वाहवाही से गूंज उठे.

भारत लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच मैच में कप्तान सचिन तेंदुलकर और युवराज ने शानदार पारियां खेलीं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की टीम की ओर से ओपनर सचिन तेंदुलकर ने 9 चौके और 1 छक्का ठोंक 37 गेंदों पर 60 रन जड़ दिए. एक से एक लाजवाब शॉट, बेहतरीन टाइमिंग और कदमों का इस्तेमाल कर सचिन ने लीजेंडरी दिनों की यादें ताजा कर दीं.

क्रीज पर उनका साथ दिया एस ब्रदीनाथ ने. उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाकर 34 गेंदों में 42 रन बनाए. वहीं युवराज सिंह ने छह छक्के और दो चौके लगाकर 22 गेंदों पर नाबाद 52 रन ठोंक डाले. उनका स्ट्राइक रेट 236.36 का रहा. वीरेंद्र सहवाग ने 6 रन बनाए. युवराज, सचिन और बद्रीनाथ की बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका को 205 रनों का लक्ष्य दिया गया है.

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *