Uncategorized

युवा कांग्रेस अध्यक्ष कोको पाढ़ी का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

कोंडागांव। युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी व युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव सह छत्तीसगढ़ प्रभारी सुश्री एकता ठाकुर,प्रदेश उपाध्यक्ष चकेश्वर गणपाले, प्रदेश,महासचिव सुशील मौर्य आज एक दिवसीय दौरे पर कोंडागांव पहुंचे। युवा कांग्रेस कोंडागांव पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत करते हुए मस्जिद के पास से गाजे बाजे व अतिशबाजी के साथ कांग्रेस भवन पहुंचे। युवा नेता कार्यकर्ता,कांग्रेस भवन में युवा सम्मेलन के आयोजन में जिले के सभी ग्रामों से कार्यकर्ता की उपस्थित युवा कांग्रेस नेताओं ने सभा को सम्बोधित किया। बस्तर संभाग में युवाओं को एकसूत्र में बांधकर रखने वाले nsui युवा कांग्रेस के बस्तर संभाग के दबंग नेता बस्तर सांसद प्रतिनिधि सुशील मौर्य ने कहा संगठन को मजबूती के लिए सेवा भाव से काम करना होगा। युवा कांग्रेस का मूल कर्तव्य है कांग्रेस पार्टी का धर्म है, युवा प्रेरणास्त्रोत छत्तीसगढ़ के कांग्रेस समर्थित विचारधारा रखने वाले युवाओं को एकसूत्र में बांधकर रखने वाले नेता युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढ़ी ने अपने उद्बोधन में कहा युवा कांग्रेस का काम संगठन की मजबूती के लिए काम करना है। शासन की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना है।

शासन से जुड़ने का मतलब पैसा कमाना नही है जो ऐसी विचारधारा रखते हैं वे गलतफहमी में ना रहे। राष्ट्रीय सचिव युवा कांग्रेस एकता ठाकुर ने अपने सम्बोधन में कहा हम युवा भारत के वासी हैं हम युवाओं की जिम्मेदारी बनती है देश के विकास के बारे में सोंचे नाली के कीचड़ को हर कोई देखता है परन्तु उस नाले में घुसकर उस कचरे को साफ करने का नही सोंचता, हम युवा कांग्रेस के लोगों को इस केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को आमजन के समने लाना है, और आने वाली समय मे इस केंद्र की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकनी है। आज के कार्यक्रम में जिला युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विशाल शर्मा,कार्यकारी अध्यक्ष कपिल नाग,प्रदेश प्रवक्ता तरुण भौमिक,प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस श्रीपाल कटारिया, विधानसभा अध्यक्ष केशकाल मनोज तिवारी कोंडागॉव विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष नंदू दिवान सहित जीले भर से आये भारी संख्या में युवा कांग्रेसीयों के साथ समस्त कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *