यूपी : श्मशान घाट की छत गिरने से 5 की मौत, 15 से अधिक के दबे होने की आशंका
गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक श्मशान घाट की छत गिर गयी, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 15 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका है. बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से यह हादसा हुआ है.
मौके पर जिला प्रशासन के अलावा एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू के लिए पहुंच गई. 5 लोगों की मौत की पुष्टि भी कर दी गयी है. गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि हादसे में 5 लोगों के मौत की हो चुकी है. जबकि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
योगी आदित्यनाथ ने राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर संज्ञान और तत्काल जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेने का निर्देश दिया. योगी ने सभी घायलों के समुचित इलाज कराने का भी निर्देश दिया.
उन्होंने कहा, मंडल आयुक्त मेरठ और आईजी रेंज मेरठ को मौके पर जाकर घटना की रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद मौके पर हैं और राहत कार्य कर रहे हैं. घटना दुखद है मेरी संवेदना शोक संतप्त परिजनों के साथ है.
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि श्मशान में एक वृद्ध का अंतिम संस्कार किया जा रहा था. उसी दौरान बारिश के कारण श्मशान की छत गिर गयी, जिसमें ताजा खबर लिखे जाने तक पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि हादसे करीब डेढ़ दर्जन लोग छत के नीचे दबकर घायल हो गए.