छत्तीसगढ़बड़ी खबर

राजनांदगांव जिले में घूम-घूमकर खोजे जा रहे हैं टीबी के मरीज

रायपुर।राजनांदगांव जिले में राष्ट्रीय क्षय नियत्रंण कार्यक्रम अंतर्गत 11 जनवरी से 15 फरवरी तक ‘टीबी हारेगा देश जीतेगा’ अभियान चलाया जा रहा है। मरीजों की पहचान करने स्वास्थ्य विभाग का अमला जगह-जगह घूम रहा है। इस दौरान मिल रहे मरीजों के लिए निश्शुल्क उपचार की व्यवस्था की जा रही है। इतना ही नहीं मौके पर ही सैंपल लेकर जांच की जा रही है।

कोरोना संकट के बीच स्वास्थ्य विभाग टीबी के मरीजों की पहचान के लिए वृहद अभियान चला रहा है। अभियान सोमवार से शुरू किया गया। इसी के तहत जिले में टीबी की उच्च जोखिम समूहों जैसे जेल, खदान, शहरी झुग्गी बस्तिओं, राइस मिल, फैक्ट्री, वृ़द्धाश्रम, एचआरजी समूहों व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं में टीबी रोग की जांच की जा रही है। अभियान के संचालन के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, टीबी चैंपियन, एनजीओ पार्टनर और मितानिनों की खोजी दल का गठन किया गया है।

जांच व उपचार भी निश्शुल्क

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि उच्च जोखिम समूहों में निवास एवं कार्य करने वाले व्यक्तियों में टीबी रोग होने की संभावना अधिक होती है, जिसे अभियान के माध्यम से खोजने का प्रयास किया जा रहा है। शासन द्वारा टीबी रोग की जांच व उपचार की सुविधा स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों में निश्शुल्क उपलब्ध है।

जागरूकता पर दे रहे हैं जोर

अभियान के तहत टीबी मरीजों की खोज के साथ ही लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि क्षय रोग असाध्य तो है नहीं। ऐसे में लोगोंं को खुद सामने आकर जांच व समय रहते इलाज करा ही लेना चाहिए। मरीजों की पहचान के साथ ही लोगों को इसके लिए जागरूक भी किया जा रहा है, ताकि जिले को टीबी रोग से मुक्त किया जा सके।

पूरा अभियान कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अभियान में अधिक से अधिक सहभागिता निभाने की अपील की है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *