Uncategorized

लंजोड़ा धान खरीदी केंद्र प्रभारी की मनमानी प्रति तौल पर 2 रुपए किसानों अवैध उगाई

कोंडागांव। जिले के लंजोड़ा धान खरीदी केंद्र में खरीदी प्रभारी के मनमानी के चलते किसान परेशान हैं । यहां किसानों से प्रति बोरा तौल में दो रुपए लिया जा रहा है । जिससे किसान आर्थिक क्षति झेलने को मजबूर हैं । जबकि खरीदी केन्द्रों को धान खरीदी के लिए प्रशासन द्वारा तौलाई सहित बारदाना सिलाई, डंप, सुरक्षा आदि के लिए पैसा मुहैया कराती है। ऐसे में केन्द्र प्रभारी पर उंगली उठना लाजिमी है। इस मामले में जिला खाद्य अधिकारी भूपेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि इसकी जानकारी आपके माध्यम से मिली है, इसकी जांचकर खरीदी प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिले में किसान अपनी उपज को बेचने के लिए बड़ी कठिनाइयों का सामना करते नजर आ रहे हैं, क्योंकि कई धान खरीदी केन्द्रों में बारदाना कमी, टोकन कटने की लेटलतीफी की समस्या बनी हुई है। कई केन्द्रों में किसानों के द्वारा व्यापारियों से बारदाना खरीद कर धान बेचने को मजबूर हैं, वहीं धान खरीदी प्रभारीयों के मनमानी के चलते किसानों को प्रति बोरा तौल में दो रुपए लिया जा रहा है। जिससे किसान आर्थिक क्षति झेलने को मजबूर हैं।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *