कारोबाररोजगार

वरिष्ठ नागरिक से की बैंक अधिकारी बनकर धोखाधड़ी, लगाया 9.88 लाख का चूना

कॉलर ने अपने आपको एसबीआई के मुंबई मुख्यालय का बैंक अधिकारी बताते हुए केवायसी अपडेट करने की बात कही। पहले तो हरिओम गुप्ता ने उक्त व्यक्ति को फटकार दिया, लेकिन जालसाल उन्हें अपनी बातों में उलझाए रहा और यह भी कहा कि आपको पैनाल्टी लग जाएगी

जबलपुर। मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले के गढ़ा थानांतर्गत शक्तिनगर निवासी वृद्ध हरिओम गुप्ता से गत रविवार को बैंक अधिकारी बनकर बात करते हुए जालसाज ने बैंक खाते से 9.88 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर दी। पीड़ित हरिओम गुप्ता ने बैंक जाकर स्टेटमेंट निकाला तो उनके होश उड़ गए, खाते से रुपया निकाला जा चुका था। वृद्ध ने थाना पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने ठगी का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।सीएसपी गढ़ा तुषार सिंह ने बताया कि भोले कुटी शक्ति नगर निवासी हरिओम गुप्ता उम्र 60 वर्ष के पास रविवार की सुबह 9:39 बजे उनके मोबाइल पर 64 हजार के लेनदेन का मेसिज आया और उसके बाद मोबाईल नंबर 8339802181 से फोन आया जिसमें कॉलर ने अपने आपको एसबीआई के मुंबई मुख्यालय का बैंक अधिकारी बताते हुए केवायसी अपडेट करने की बात कही। पहले तो हरिओम गुप्ता ने उक्त व्यक्ति को फटकार दिया, लेकिन जालसाल उन्हें अपनी बातों में उलझाए रहा और यह भी कहा कि आपको पैनाल्टी लग जाएगी तथा आपके खाते से दो लाख रुपए कट जाएगें।
जिसके बाद इसी तरह की बातें करते हुए मोबाइल फोन पर आए ओटीपी नम्बर को जालसाज ने पूछ लिया। इसके बाद चार बार में हरिओम गुप्ता के खाते से 9.88 लाख रुपए निकाल लिए गए। बैंक से जानकारी मिलने के बाद गुप्ता ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों को जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों सहित वह थाने पहुंचे और उनके साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। पुलिस ने धारा-420 भादवि के तहत मामला दर्ज कर नम्बर की जांच करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *