विधानसभा क्षेत्र में पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने टैंकर किया वितरण
कोंडागांव. पीसीसी अध्यक्ष एवं विधायक कोंडागांव मोहन मरकाम के अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न नौ ग्राम पंचायतों को टैंकर वितरण किया गया उक्त ग्राम पंचायतों में टैंकर की सख्त जरूरत थी जिसे मोहन मरकाम ने प्रमुखता को देखते हुए टैंकर दिया गया। पीसीसी अध्यक्ष ने बताया कि ग्राम पंचायतों में विभिन्न अवसरों में पानी की जरूरत होती हैं ऐसे में उन लोगों को पानी की समस्या बनी रहती थी लेकिन अब पानी की टैंकर ग्राम पंचायतों को दिया गया है। ग्राम पंचायतों को टैंकर मिली उनमें मालाकोट,धनपुर, कुम्हारी, लेमडी, फुकागिरोला, एरला, छोटेसलना, शामपुर व बवई पंचायत शामिल हैं विधानसभा के दोनों ब्लॉक में कोंडागॉव ब्लॉक को 5 टैंकर मिली तो माकड़ी ब्लॉक को 4 टैंकर मिला टैंकर मिलने से क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह देखने को मिला मोहन मरकाम ने मीडिया से कहा बिजली, पानी,सड़क जैसी मुलभुत सुविधाएं आमजन का अधिकार है सदैव हमारी प्रयास होती है हम जायज मांगों को जल्द पूर्ण करें। टैंकर वितरण कार्यक्रम में विधायक मोहन मरकाम के साथ कोंडागॉव जिला कांग्रेस अध्यक्ष झुमुकलाल दीवान,विधायक प्रतिनिधि बुधराम नेताम,जिला महामंत्री गीतेश गांधी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोंडागांव भारत देवांगन,माकड़ी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर मण्डावी,कोंडागांव महिला काँग्रेस शहर अध्यक्ष तबस्सुम बानो,कपिल चोपड़ा,ब्रम्हा मरकाम,सकुर खान,हीरा दीवान,ललित सोरी,शोभा बघेल,वकील मानिकपुरी, गुनमति नायक,शिल्पा देवांगन,आरती नेताम मीडिया सह प्रभारी कोंडागॉव विधानसभा सर्वेश सेठिया सरपंच मालाकोट चैतराम नेताम,सरपंच धनपुर लालसाय नेताम,सरपंच लेमडी श्रीमती सीमा नेताम,सरपंच कुम्हारी श्रीमती प्रेमबति कोर्राम,सरपंच फुकगिरोला श्रीमती बजन्ति मरकाम,एरला पदमनी बघेल,सरपंच छोटे सलना बिरन्तीन कोर्राम,सरपंच शामपुर श्रीमती टोकेश्वरी नेताम,सरपंच बवई श्रीमती कमलेश्वरी नेताम सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी व कांग्रेसजन मौजूद रहे।