रायपुर, विधानसभा में बजट सत्र शुक्रवार को कार्यवाही संचालन को लेकर विपक्ष की आपत्ति के कारण सदन में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष की तरफ से सदन की कायर्वाही नियम प्रकिया से चलाने की मांग की। विपक्ष की तरफ से बृजमोहन अग्रवाल ने जब यह मुद्दा उठाया तब सदन में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे अपने विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब दे रहे थे।
अग्रवाल ने कहा कि शुक्रवार को अंतिम ढाई घन्टे अशासकीय संकल्प के लिए होता है। तीन बज गए हैं इसलिए अब अशासकीय संकल्प लिया जाए। वैसे भी इस पांचवीं विधानसभा के किसी भी सत्र में अशासकीय संकल्प नहीं लिए गए है। विपक्ष की मांग पर सत्ता पक्ष ने आपत्ति की।
इस बीच अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने व्यवस्था दी कि मौजूदा कार्यवाही पूरी होने के बाद अशासकीय संकल्प लिए जाएंगे। इस पर भाजपा के सभी सदस्य खड़े हो कर विरोध करने लगे। जवाब में सत्ता पक्ष की तरफ से सदन में मौजूद सभी मंत्री और विधायक भी खड़े हो। दोनों तरफ से शोरशराबा इतना बढ़ गया कि अध्यक्ष को कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी।