Uncategorized

शहीद जवान पवन मंडावी को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

कोंडागांव। नारायणपुर में 23 मार्च को हुए आईईडी ब्लास्ट में 5 जवान शहिद हो गए थे। इन 5 शहीद जवान में एक कोंडागांव जिला अंतर्गत आने वाला गृहग्राम बहीगांव का भर्रीपारा लाया गया जहा पर श्रद्धांजलि दी गई और पुलिस दल द्वारा शहीद को सलामी देकर राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई। शहीद जवान का अंतिम संस्कार उनके पिता द्वारा किया गया।


शहीद जवान पवन मण्डवी के पार्थिव देह को केशकाल ब्लाॅक अंतर्गत स्थित गृहग्राम बहीगांव भर्रीपारा लाया गया। जहां पर जवान का अंतिम संस्कार उनके परिजनों एवं ग्राम वासियों के उपस्थिति में किया गया। इस दौरान शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए केशकाल विधायक संतराम नेताम, पीसीसी अध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम, जिला पंचायत देवचंद मातलाम, कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी सहित अन्य जन प्रतिनिधि गण ग्राम पहुंचे।


इस दौरान शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके गृहग्राम बहीगांव भर्रीपारा में पहुंचे एवं नम आंखों से शहीद को श्रद्धांजलि दी साथ ही पुलिस दल द्वारा भी शहीद को सलामी देकर राजकीय सम्मान के साथ राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई ।


पवन मंडावी 2010 में डीआरजी में शामिल हुए थे ओर डीआरजी में प्रधान आरक्षक के रूप में शामिल थे। अपने पीछे एक भरापूरा परिवार छोड़ गये। उनके परिवार में माता पिता, पत्नी, चार बहनें (विवाहित) एवं दो भाई शामिल है। शहीद जवान का अंतिम संस्कार उनके पिता द्वारा किया गया। इस दौरान विधायक कोण्डागांव, केशकाल, कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने शहीद जवान को श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी साथ ही शहीद जवान के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढ़ांढस बंधाया

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *