छत्तीसगढ़राजनीति

सिहावा विधायक ने नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण किया

नगरी। सिहावा विधान सभा में क्षेत्र की विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के मार्गदर्शन में आज गाँव – गाँव में विकास की नई गाथा गढ़ी जा रही है।
विधायक डॉ.लक्ष्मी सभी वर्ग के लिए काम कर रही है। इसी बीच बेलरगांव क्षेत्र के एक छोटे से गांव गिधावा को ग्राम पंचायत पांवद्वार से अलग कर ग्राम गिधावा को ग्राम पंचायत का दर्जा दिलवाने में अहम योगदान रहा साथ ही नवीन ग्राम पंचायत को तत्काल 20 लाख रु. की लागत से नवीन भवन की सौगात दी। जिसका लोकार्पण आज विधायक महोदया के करकमलों से हुआ।
विधायक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में सबसे सुंदर वा टेक्नोलॉजी युक्त आप का ग्राम पंचायत भवन बना है इस पंचायत के बनने से निश्चिंत ही गांव का विकास होगा।
आगे उन्होंने कहा कि गांव के प्रत्येक व्यक्ति को शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ लेकर गांव
के विकास में योगदान देने की बात कही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम के सरपंच प्रवीण कुमार ठाकुर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य लक्ष्मी ध्रुव , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सदस्य लखन लाल ध्रुव,ब्लाक कांग्रेस कमेटी बेलरगांव अध्यक्ष कैलाश नाथ प्रजापति,विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान, सरपंच संघ अध्यक्ष राजू सोम,राजेन्द्र ठाकुर,असकरण पटेल,सुरेश मरकाम,वेदराम साहू,वीरेंद्र यादव,अय्यूब खान,महेन्द्र पांडेय, सुरेश कोर्राम,बल्लू पटेल,कवल सिंह ग्राम पटेल,घसनिन बाई साहू,निर्मला यादव,पवन सिंह ठाकुर,यामनी देव, चेन सिंह मरकाम,जितेंद्र नेताम, चन्द्रभान नेताम सतरूपा मरकाम,जोहत राम नेताम, गणेश राम साहू,मदन लाल मरकाम, मंगल लाल सहारे, शिवशंकर निषाद सहित काफी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *