पंजाब के किसानों का हाल बेहाल, सब्जी मंडियों में बुरी तरह गिरे भाव
संगरूर । नए कृषि कानून को लेकर एक तरह जहां किसान संगठन विरोध कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पंजाब में सब्जी उत्पादक किसानों के बुरे हाल हैं। किसान आंदोलन के कारण सब्जी उत्पादक किसान अपने उत्पाद मंडी तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं और कौड़ियों के दाम पर सब्जी बेचने को मजबूर हो गए हैं। पंजाब में सबसे अधिक सब्जी का उत्पादन संगरूर जिले के मालेरकोटला क्षेत्र में होता है। लेकिन आंदोलन के कारण यहां किसानों की कमर टूट गई है। सब्जियों के दाम औंधे मुंह गिर गए हैं। यहां मुनाफा तो दूर की बात उन्हें प्रत्येक सब्जी पर प्रति एकड़ 20 से 30 हजार रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है।गौरतलब है कि मालेरकोटला से दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में सब्जी सप्लाई की जाती है। लेकिन आंदोलन के दिल्ली और हरियाणा सब्जी की सप्लाई बंद हो गई है। इन राज्यों में कुल उत्पादन की करीब 25 फीसद सब्जी भेजी जाती थी। अब यह सब्जी स्थानीय मंडियों में पहुंच रही है, जिस कारण वहां बड़ी मात्रा में सब्जी इकट्ठा हो गई है। इतनी मांग नहीं होने के कारण किसानों को घाटे में अपनी सब्जी बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।