क्राइम

पुराने सिक्के के बदले करोड़ो रूपये की लालच में हो गया 9 लाख ठगी का शिकार…


कोण्डागांव। पत्रिका लुक
करोड़ पति बनने के लालच में अपने ही पैसे को दांव पर लगा देने का  अजीबो गरीब  मामला  सामने आया है। पुराने सिक्के के बदले 53 लाख रुपये की लालच में आकर ठगी का शिकार हुआ एक व्यक्ति।  कैसे हुआ खुलाशा आपको बतादे की बलिराम कोर्राम निवासी इरागांव ने 8 लाख 53 हजार 2 दो सौ 50 रुपये अलग अलग बैंक खाते व यूपीआई के माध्यम से खाते में जमा कराया गया। लाख से अधिक की राशि को भेजने के बाद भी ठगी के आरोपी द्वारा पैसा नहीं भेजने पर प्रार्थी को समझ मे आया कि वह ठगी का शिकार हुआ है। बलिराम कोर्राम ने इरागांव थाना में 5 सितम्बर को ठगी का शिकायत दर्ज कराया गया।   रिपोर्ट दर्ज पर थाना ईरागांव में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले को गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार द्वारा तत्काल सायबर सेल व थाना ईरागांव की संयुक्त टीम गठित कर संबंधित समस्त बैंक खातों की खंगाला के बाद संयुक्त पुलिस टीम आरोपी को राजस्थान के भरतपुर, हरियाणा के नूह में होने की सूचना पर  आरोपी के पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु टीम को भरतपुर राजस्थान के लिये रवाना किया गया। जहा पुलिस टीम ने 4 दिनों तक नियमित रूप से रेकी की गई, आरोपियों को स्थानीय पुलिस की मदद से उनके ठिकानों की घेराबंदी कर एक साथ दबीष देकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त उपकरणों एवं सम्पत्ति को जप्त किया गया। आरोपी मौसम पिता जमील उम्र 30 वर्ष पता हाउस नम्बर 223 नजउदीक प्रायमरी स्कूल खरवड़ धौलेट थाना पहाड़ी जिला डीग राजस्थान को न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में सायबर सेल कोण्डागांव से उप निरीक्षक शशिभूषण पटेल एवं लूमन सिंह भण्डारी, आरक्षक अजय श्रीवास्तव, बीजू यादव, जितेन्द्र मरकाम,महिला आरक्षक चन्द्रबती एवं थाना ईरागांव से निरीक्षक गोपेन्द्र पटेल एवं रमेश बर्मन, रमेश नेताम का  योगदान रहा।

सोत्रkgnpolice

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *