छत्तीसगढ़

भाजपाइयों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी गई श्रद्धांजलि

कोंडागांव पत्रिका लुक।

भारतीय जनता पार्टी कोंडागांव जिला कार्यालय अटल सदन में आज जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामाचरण मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर भाजपाइयों ने उनके कार्यों और विचारों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने 1953 में जो बलिदान दिया था, वो व्यर्थ नहीं गया। आज धारा 370 और 35 ए खत्म हुआ। देश में दो निशान,दो विधान और दो प्रधान खत्म हुआ। आज देश की एकता – संप्रभुता अक्ष्णु है डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपना पूरा जीवन भारत मां की धरती के लिए समर्पित कर दिया था। डॉ. मुखर्जी नेअपना पूरा जीवन अखंड भारत बनाने के लिए समर्पित कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35A हटाने के बाद उनके सपने को साकार किया है।


भाजपा जिलाध्यक्ष दीपेश अरोरा जी ने कहा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे। उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू से कहा था या तो मैं संविधान की रक्षा करूंगा नहीं तो अपने प्राण दे दूंगा। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर गए थे, वहां उन्हें शेख अब्दुल्ला की सरकार ने गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने कहा था मैं इस देश का सांसद हूं, मुझे अपने देश में कहीं जाने से आप कैसे रोक सकते हैं। उन्हें गिरफ्तार किया गया और गिरफ्तारी के कुछ ही दिनों बाद ही उनकी मृत्यु हो गई थी।  इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज जैन, नगरपालिका अध्यक्ष हेमकुवर पटेल ,उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी जी,दयाराम पटेल ,लक्ष्मी ध्रुव ,जितेंद्र सुराना ,संजय मोदी जी,दिलावर कपाड़िया,महेंद्र पारख,सुभाष पाठक,ललित देवांगन, भरत चक्रधारी,बंटी नाग,विक्की रवानी,नागेश देवांगन  सुनील कोर्राम,यतींद्र सलाम,शीतल पटेल,रौनक पटेल पोल्टू चौधरी,करुण नाईक,अविनाश सोरी,देवेंद्र मौर्य संदीप सोरी,प्रतोष त्रिपाठी,गौरव ठाकुर एवम भाजपा के अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *