खेलछत्तीसगढ़

कुमारी दीप्ति मण्डावी ने  बढ़ाया टेबल टेनिस खेल में जिले का मान

कोंडागांव पत्रिका लुक।

कोण्डागांव जिला टेबल टेनिस संघ की खिलाड़ी कुमारी दीप्ति मण्डावी का चयन ओपन राष्ट्रीय जूनियर एवं युथ टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2022 अलेप्पी केरल के लिये हुआ है।   83 वीं जूनियर एवं युथ टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन  17 जून  से 23 जून 2022 तक अलेप्पी केरल में हो रहा है। प्रशिक्षक  आर.के. जैन राष्ट्रपति पुरस्कार व इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त  शिक्षक से कक्षा 3 री से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। छत्तीसगढ़ राज्य स्तर पर अनैक बार चेम्पीयनशीप जीती हैं। सदैव शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही है।

कुमारी दीप्ति मण्डावी का राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का सफर

 स्कूल नेश्नल टेडीपल्लीगुड़म (आंधा) 2013 ओपन नेश्नल महिला  जम्मू 2014 स्कूल नेश्नल मछलीपटटम, 2014 ओपन नेश्नल महिला (उडोपी कर्नाटक)  2015 स्कूल नेश्नल चन्डीगढ़, 2015 स्कूल नेश्नल दिल्ली, 2016 ओपन नेश्नल सिलीगुड़ी, 2016 स्कूल नेश्नल बडौदरा, 2017 स्कूल नेश्नल जूनियर बालिका दिल्ली, 2018 बडौदरा, 2019 बडौदरा, 2022 ओपन यूनिवर्सिटी दरभंगा बिहार, 2022 ओपन जूनियर राष्ट्रीय टेटे प्रतियोगिता अलेप्पी (केरल) इस प्रकार दीप्ति ने 13 नेश्नल खेल कर कीर्तीमान बना चुकी है।  कोविड के पश्चात 2 नेश्नल व छ0ग0 राज्य ओपन टेबल टेनिस प्रतियोगिता खेल चुकी है।



कुमारी दीप्ति मण्डावी  ने उपविजेता का खिताब 

राउतपुरा सरकार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित छ0ग0 राज्य इन्टर कालेज चेम्पियनशीप कोण्डागांव में कुमारी अंजली ठाकुर विजेता व कुमारी दीप्ति मण्डावी उपविजेता का खिताब जीत कर इतिहास रचा है।

टेबल टेनिस संघ ने दी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं

टेबल टेनिस संघ के संरक्षक टिकमचन्द बाफना, अभय गांधी व भूपेश तिवारी, संघ के अध्यक्ष गीतेश गांधी व अन्य पदाधिकारीयों में तरूण गोलछा, दीपक पारख, विकल माने, डॉ० दीपक सेठिया, संतोष कोडोपी, कमलेश दुबे, कपील चोपड़ा, संजीव जैन, दीपक गोलछा, प्रमोद सोनी, सुनिल चंदेल, अंकेश जैन, श्रीकृष्ण शुक्ला, यंतिन्द्र सलाम, श्रीमती ज्योति जैन, श्रीमती मणिशर्मा, डॉ शिल्पा देवांगन, कनकवती पोयाम, सौरभ तिवारी, वेदप्रकाश महावीर, खेल संघो सर्व समाज के पदाधिकारियों अविभावकों व खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त करते हुये शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *