संतोषी मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न,आज होगा महा भंडारा का आयोजन
जितेंद्र तिवारी ,बस्तर ,पत्रिका लुक
बस्तर विकासखंड मुख्यालय के समीप ग्राम पंचायत परचनपाल में राष्ट्रीय राज मार्ग के निकट माता संतोषी का भव्य मंदिर निर्माण किया गया है। मंदिर में मूर्ति स्थापना से पूर्व विधि विधान से दिनांक 6 फरवरी से मंदिर में ग्राम वासी एवं भक्त जनों के सहयोग से पूजा अर्चन कार्य आरम्भ किया गया जिसके तहत 6 फरवरी को देवता निमंत्रण,7 विशाल कलश यात्रा 8 को नवग्रह और वास्तु सूर्य पूजन 9 को माहा स्नान मण्डप प्रवेश पूजन हवन, 10 फरवरी को देवता अंचल प्रतिष्ठा पूर्ण आहुति प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । मंदिर के संस्थापक सदस्य महावीर बाफना एवं मंदिर समिति के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद पांडे ने जानकारी में बताया कि विगत 1 सप्ताह से मंदिर में माता संतोषी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए पूजा अर्चना का कार्यक्रम चल रहा है प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात 11 फरवरी को महा आरती एवं सुंदरकांड सहित महा भंडारा का आयोजन किया जाएगा ,जिसको लेकर समिति के सदस्यों के द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है लोगों को असुविधा ना हो इस हेतु भी तैयारी पूरी कर ली गई है। भव्य मंदिर को देखने के लिए दूरदराज से लोग पहुंच रहे हैं। परचनपाल मे माता संतोषी का यह मंदिर लोगों के आस्था का केंद्र बिंदु बन गया।