महिलाओं को लखपति दीदी योजना से जोड़ने बैठक आयोजित…
सुकमा। पत्रिका लुक (विनय कुमार दत्ता )
कलेक्टर हरिस. एस के अध्यक्षता में बुधवार को महिला लखपति योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समन्वय समिति(डीएलसीसी) की बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने सतत आजीविका पर जोर देने को कहा। योजना में बेहतर क्रियान्वयन लिए कार्योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस योजना के तहत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिए। बैठक के दौरान सतत आजीविका विकल्प विस्तार, कौशल विकास सहित जन योजना अभियान अंतर्गत जीपीडीपी और वीपीआरपी प्रक्रिया के सफल क्रियान्यवयन पर चर्चा हुई, साथ ही वीपीआरपी में आईएनआरएम एकीकृत प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन संबंधित मांगों का प्रस्तुतीकरण भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार के सेल्फ हेल्पिंग ग्रुप सहित कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, इसमें से एक है लखपति दीदी योजना है, सेल्फ हेल्पिंग ग्रुप से जुड़ी महिलाएं लखपति दीदी योजना के तहत अपना काम कर न केवल खुद आत्मनिर्भर होंगी और अन्य महिलाओं को भी रोजगार मुहैया करवाने की दिशा में काम करेंगी। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप, जनपद छिंदगढ़ सीईओ एस जांगड़े, जनपद सुकमा सीईओ सहित मनरेगा, एनआरएलएम,पशु चिकित्सा, कृषि,पंचायत, मत्स्य पालन विभाग, उद्यानिकी विकास, पीपीआईए फेलो सौरभ कुमार और अत्रेय कर्महे और अन्य सभी संबंधित डिपार्टमेंट के सदस्य उपस्थित थे।