छत्तीसगढ़बड़ी खबर

CAF के जवान ने अपने ही पेट पर दागी गोली, हालत गंभीर, चौपर से रायपुर किया गया रिफर…


कोण्डागांव। पत्रिका लुक
कोण्डागांव जिले के कुधुर कैंप में तैनात एक जवान ने अपने साथी जवान के राइफल से गुरुवार की सुबह खुद पर गोली चलाकर आत्महत्या का प्रयास किया विभागीय उच्च अधिकारियों के निर्देश पर घायल जवान को साथी जवानों ने तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जवान को रायपुर एयरलिफ्ट किया गया ,फिलहाल घटना के कारण अज्ञात बताया जा रहा ,मामला संवेदनशील क्षेत्र में स्थित पुंगारपाल थाना अंतर्गत आने वाले कूधुर कैंप का बताया जा रहा।
कंपनी कमांडर मुन्नालाल पटेल ने बताया
मुन्नालाल पटेल कंपनी कमांडर CAF पांचवी बटालियन कुधुर के मुताबिक वीरेंद्र कुमार चिडा 53 वर्ष निवासी सामतरा, नगरी जिला धमतरी आज सुबह तकरीबन 7 बजे अपने साथी जवान के राइफल से खुद के पेट पर गोली दागी, जिससे जवान गंभीर रूप से घायल हुआ । जवान पिछले एक साल से कुधूर कैंप में तैनात था और दिनांक 2 जनवरी से लगातार अवकाश पर था, उसकी एसएलआर राइफल कोट रूम में जमा होने के चलते उसके पास राइफल भी नहीं था, गुरुवार सुबह सभी जवान बाहर साफ सफाई करने निकले उस समय अकेला बैरक सो रहा था,बाकी जवान साफ सफाई में लगे हुए थे उसी समय तकरीबन सुबह 7 बजे फायरिंग की आवाज आई, आवाज सुनकर जवान जब बैरक में पहुंचे तो खून से लथपथ कराह रहा था।
डीएसपी नक्सल ऑपरेशन सतीश भार्गव ने बताया
सतीश भार्गव ,डीएसपी नक्सल ऑपरेशन कोण्डागांव ने बताया कि कुधूर कैंप में CAF पांचवी बटालियन का जवान वीरेंद्र चिडा ने सुबह अज्ञात कारणों से अपने आप पर गोली मारी, घायल जवान को जिला अस्पताल में लाया गया है जिसका इलाज किया जा रहा है।
दौलत राम पोर्ते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंडागांव
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दौलत राम पोर्ते ने बताया कि कुधुर कैंप में पदस्थ 5 वीं वाहनी शस्त्रबल का आरक्षक था , व्यक्तिगत कारणों से आत्महत्या करने के प्रयास में पेट मे गोली चला दिया, सूचना मिलते ही कुचुर कैंप से जिला अस्पताल लाया गया , प्रथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए चौपर से रायपुर रिफर किया गया।

Patrika Look

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *